Advertisment

महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध : एसपी राजेश द्विवेदी

शाहजहांपुर में महिला सशक्तिकरण को लेकर एसपी राजेश द्विवेदी ने वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने महिला सहायता सेवाओं की समीक्षा कर सुधार के निर्देश दिए और कहा कि पुलिस प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

author-image
Harsh Yadav
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी द्वारा  वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी द्वारा वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

शाहजहांपुर। महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को जनपद स्थित वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला सहायता से जुड़ी विभिन्न सेवाओं, सुरक्षा उपायों और केंद्र की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान एसपी द्विवेदी ने महिला हेल्पलाइन, कानूनी सहायता, परामर्श सेवाएं और आपातकालीन सहायता जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया और इन सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र में मौजूद संसाधनों का अवलोकन करते हुए आवश्यक सुधारों हेतु अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी जारी किए।महिलाओं को त्वरित राहत और न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभा रहा वन स्टॉप सेंटर एसपी द्विवेदी ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता, सुरक्षा और परामर्श प्रदान करने की दिशा में अत्यंत सराहनीय पहल है। ऐसे केंद्र न सिर्फ पीड़िता को न्याय दिलाते हैं, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी लौटाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए पुलिस पूरी तरह समर्पित है।कर्मचारियों को किया प्रेरित, संवेदनशील सेवाओं पर दिया बल निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद करते हुए उन्हें महिला सहायता सेवाओं को और अधिक संवेदनशील, प्रभावशाली और जनसुलभ बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीड़िता को यह विश्वास होना चाहिए कि संकट की घड़ी में प्रशासन उसके साथ खड़ा है।

निरीक्षण में शामिल रहे अधिकारी

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के अंत में एसपी द्विवेदी ने केंद्र की टीम की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि बेहतर परिणामों के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें:-

बांग्लादेशी नागरिकों ने BSF जवान को अगवा किया, India-Bangladesh border पर तनाव

Advertisment

शाहजहांपुर में बेखौफ लुटेरे! दिनदहाड़े जेवर व्यापारी को बनाया निशाना, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

शाहजहांपुर न्यूज: प्राइवेट एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एंबुलेंस चालक फरार

शाहजहांपुर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, दोपहर में झमाझम बारिश से मिली राहत

Advertisment
Advertisment