/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/1000291849-2025-07-04-18-43-07.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। तिलहर विकासखंड में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं के उत्पीड़न की लगातार शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) तिलहर अजय कुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है। उन्हें मुख्यालय से संबद्ध करते हुए नगर क्षेत्र शाहजहांपुर के खंड शिक्षा अधिकारी नगेन्द्र कुमार को तिलहर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जारी किया है।
आरोप क्या हैं?
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आरोप लगाया था कि बीईओ अजय कुमार द्वारा महिला शिक्षिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा था। इसके अलावा स्वीकृत अवकाश होने के बावजूद उन्हें अनुपस्थित दिखाकर वेतन रोका गया। संघ के जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्र ने इस संबंध में कई बार जिलाधिकारी व उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देकर शिकायत की थी।
संघ ने जताया संतोष, की उच्च स्तरीय जांच की मांग
प्रशासन की इस कार्रवाई से संघ में संतोष की लहर है। जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्र ने कहा कि यह शिक्षकों के सम्मान और अधिकारों की जीत है। उन्होंने मांग की कि पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी शिक्षक या शिक्षिका को उत्पीड़न का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: मरम्मत के चलते आधे शहर की बिजली रही गुल, लोग गर्मी से परेशान