Advertisment

शिक्षिकाओं के उत्पीड़न पर BEO तिलहर हटाए गए, नगर BEO को मिला अतिरिक्त प्रभार

शाहजहांपुर के तिलहर में शिक्षिकाओं के उत्पीड़न और वेतन रोकने की शिकायतों पर बीईओ अजय कुमार को हटाकर मुख्यालय से संबद्ध किया गया। नगर बीईओ नगेन्द्र कुमार को तिलहर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। तिलहर विकासखंड में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं के उत्पीड़न की लगातार शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) तिलहर अजय कुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है। उन्हें मुख्यालय से संबद्ध करते हुए नगर क्षेत्र शाहजहांपुर के खंड शिक्षा अधिकारी नगेन्द्र कुमार को तिलहर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जारी किया है।

Advertisment

आरोप क्या हैं?

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आरोप लगाया था कि बीईओ अजय कुमार द्वारा महिला शिक्षिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा था। इसके अलावा स्वीकृत अवकाश होने के बावजूद उन्हें अनुपस्थित दिखाकर वेतन रोका गया। संघ के जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्र ने इस संबंध में कई बार जिलाधिकारी व उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देकर शिकायत की थी।

संघ ने जताया संतोष, की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Advertisment

प्रशासन की इस कार्रवाई से संघ में संतोष की लहर है। जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्र ने कहा कि यह शिक्षकों के सम्मान और अधिकारों की जीत है। उन्होंने मांग की कि पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी शिक्षक या शिक्षिका को उत्पीड़न का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें:

ADM और BSA की छापेमारी: तीन अमान्य स्कूल सील, एक-एक लाख जुर्माना ठोंका- ADM ने सैकड़ों बच्चों को सरकारी स्कूल में कराया दाखिला

Advertisment

Shahjahanpur News: मरम्मत के चलते आधे शहर की बिजली रही गुल, लोग गर्मी से परेशान

शाहजहांपुर में बिना अनुमति सड़क खोदने पर Airtel पर FIR के आदेश, दो पीडब्ल्यूडी इंजीनियर होंगे निलंबित

Advertisment
Advertisment