Advertisment

Shahjahanpur News: मरम्मत के चलते आधे शहर की बिजली रही गुल, लोग गर्मी से परेशान

शाहजहांपुर में बिजली विभाग की मरम्मत के कारण कई इलाकों में घंटों तक बिजली नहीं रही। गर्मी से लोग बेहाल हो गए। वहीं, उद्यमियों ने बिजली की समस्याएं लेकर अधिकारियों से मुलाकात की और समाधान की मांग की।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । गर्मी के मौसम में जहां लोगों को राहत की जरूरत थी वहीं बिजली विभाग ने रिवैंप योजना के तहत मरम्मत का काम शुरू कर दिया। इस वजह से बृहस्पतिवार को सुबह छह बजे से कई इलाकों की बिजली काट दी गई।

Advertisment

इन इलाकों में रही बिजली गुल

आवास विकास, बहादुरगंज, जमौर, अटसलिया, रोजा, हथौड़ा, निगोही रोड, सिंधौली और बंकाघाट जैसे इलाकों में घंटों बिजली नहीं रही। लोग गर्मी में परेशान होते रहे। जब सुबह सात बजे कुछ जगहों पर बिजली आई तो लोगों को थोड़ी राहत मिली। पांच घंटे बंद रही बिजली निगोही रोड उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में ऊंची मस्जिद ट्रांसफॉर्मर में केबल डालने का काम हुआ। इस दौरान आसपास की बिजली आपूर्ति करीब 5 घंटे तक बंद रही।गोविंदगंज और बहादुरगंज के कुछ इलाकों में भी फॉल्ट के कारण बिजली बंद रही।

अटसलिया उपकेंद्र में पांच एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर चालू कर दिया गया है। इससे बरतारा फीडर के उपभोक्ताओं को अब ठीक से बिजली मिल सकेगी। जेई संजीव शर्मा ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर पर लोड डाल दिया गया है।

Advertisment

आज इन जगहों पर रहेगा बिजली कार्य

बहादुरगंज उपकेंद्र: गल्ला मंडी के 630 केवीए ट्रांसफॉर्मर पर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक एलटी केबल डाली जाएगी।

पावर हाउस कैंपस: लोहा मंडी ट्रांसफॉर्मर पर दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक केबल डालने का काम होगा।

Advertisment

उद्यमियों ने बिजली समस्याओं पर की चर्चा

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के सदस्यों ने एसई जागेश कुमार से मिलकर बिजली से जुड़ी परेशानियां बताईं।उन्होंने कहा रोजा इंडस्ट्रियल एरिया में बार-बार बिजली ट्रिप हो रही है। समय से बिजली बिल नहीं आ रहे। पुराने खंभों को हटाकर नए खंभे लगाए जाएं। कांट रोड पर 11 केवीए लाइन के कारण नई फैक्ट्रियों को दिक्कत हो रही है। इस मीटिंग में अशोक अग्रवाल, अभिनव ओमर, गुरजीत सिंह मोंगा, जय मोदी और अरुण अग्रवाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

फार्मर रजिस्ट्री न कराने पर रुक जाएगी PM Kisan Nidh की किस्त, जानिए कैसे करें पंजीकरण

शाहजहांपुर में 37 गांव चिन्हित, मलेरिया-डेंगू रोकने की होगी सख्त निगरानी

Shahjahanpur News: मनमानी छंटनी और बकाया वेतन पर नाराज संविदा कर्मचारी, अधिकारियों से की मुलाकात

CM Samoohik Vivaah Yojana: तिलहर में 83 जोड़ों ने लिए एक साथ सात फेरे, 14 मुस्लिम जोड़ों ने पढ़ा निकाह

शाहजहांपुर में स्कूली वाहनों पर एक्शन, 10 वाहन सीज, परिवहन विभाग का विशेष चेकिंग अभियान शुरू

Old Pension बहाली समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर BPMS का राष्ट्रव्यापी आंदोलन, तीन जुलाई से शुरू

व्हाट्सएप कॉल पर किया Digital arrest, करोड़ों की ठगी करने वाले 7 साइबर ठग गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment