/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/fb_img_1751353590085-2025-07-01-13-32-51.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। शहर की बिगड़ती हालात पर सख्त तेवर अपनाते हुए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को केरूगंज क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चौराहे पर एयरटेल कंपनी द्वारा बिना अनुमति और समन्वय के की गई सड़क खुदाई को लेकर डीएम ने नाराजगी जताई।उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि एयरटेल के प्रतिनिधि, ठेकेदार और कार्य में संलिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए। साथ ही लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता व सहायक अभियंता की भूमिका की जांच कर उन्हें निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। डीएम ने कहा कि बरसात के मौसम में शहर की सड़कें वैसे ही जलभराव और जाम की समस्या से जूझती हैं। ऐसे में अनियोजित खुदाई जनता की परेशानी बढ़ा सकती है। उन्होंने दो टूक कहा कि अब किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे वह सरकारी अधिकारी हो या निजी संस्था।
जिलाधिकारी ने साफ किया कि अराजकता फैलाने वाले ठेकेदारों और जिम्मेदार अधिकारियों पर अब सीधी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में स्कूल मर्जर का विरोध तेज, शिक्षकों ने सरकार के फैसले को बताया तुगलकी फरमान
शाहजहांपुर में दैवीय आपदाओं पर चिंता, समिति ने दिए एक्शन प्लान बनाने के आदेश
संकल्प भारत शोध न्यास देगा निःशुल्क NEET और JEE कोचिंग, मेधावी छात्रों को मिलेगा सुनहरा अवसर