Advertisment

शाहजहांपुर में बिना अनुमति सड़क खोदने पर Airtel पर FIR के आदेश, दो पीडब्ल्यूडी इंजीनियर होंगे निलंबित

शाहजहांपुर में बिना अनुमति सड़क खुदाई करने पर डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने एयरटेल के खिलाफ एफआईआर कराने और पीडब्ल्यूडी के दो अभियंताओं को निलंबित करने के निर्देश दिए।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। शहर की बिगड़ती हालात पर सख्त तेवर अपनाते हुए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को केरूगंज क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चौराहे पर एयरटेल कंपनी द्वारा बिना अनुमति और समन्वय के की गई सड़क खुदाई को लेकर डीएम ने नाराजगी जताई।उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि एयरटेल के प्रतिनिधि, ठेकेदार और कार्य में संलिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए। साथ ही लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता व सहायक अभियंता की भूमिका की जांच कर उन्हें निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। डीएम ने कहा कि बरसात के मौसम में शहर की सड़कें वैसे ही जलभराव और जाम की समस्या से जूझती हैं। ऐसे में अनियोजित खुदाई जनता की परेशानी बढ़ा सकती है। उन्होंने दो टूक कहा कि अब किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे वह सरकारी अधिकारी हो या निजी संस्था।

Advertisment

जिलाधिकारी ने साफ किया कि अराजकता फैलाने वाले ठेकेदारों और जिम्मेदार अधिकारियों पर अब सीधी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर में स्कूल मर्जर का विरोध तेज, शिक्षकों ने सरकार के फैसले को बताया तुगलकी फरमान

Advertisment

शाहजहांपुर में दैवीय आपदाओं पर चिंता, समिति ने दिए एक्शन प्लान बनाने के आदेश

संकल्प भारत शोध न्यास देगा निःशुल्क NEET और JEE कोचिंग, मेधावी छात्रों को मिलेगा सुनहरा अवसर

CM योगी ने दी मंजूरी: भारत सरकार को भेजा गया प्रस्ताव, डीएम बोले- शासना आदेश मिलते ही जलालाबाद बनेगा परशुरामपुरी

Advertisment
Advertisment