/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/29/anup-kumar-2025-09-29-18-12-25.jpg)
सरदार भगत सिहं की जयंती पर कर्मयोगी अनुप सिंह को सम्मानित करते समाजसेवी रामरक्ष पाल तथा इंजीनियर सुदेश पाल, अरुण कुमार आदि
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता: बलिदानी सरदार भगत सिहं की जयंती पर उन्हें रक्तदाता सेवा मंच ने रक्तदान से श्रद्धांजलि दी। स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों, रक्तदाताओं के साथ विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाले कर्मयोगियों को सम्मानित किया गया। इनमें देश के विविध क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों के साथ ही जनपद की कई विशिष्ट प्रतिभाएं भी शामिल हैं।
शहीद भगत सिंह रक्तदाता सेवा मंच की ओर से महानगर के मोहल्ला गदियाना स्थित इंपीरियल पैलेस में आयोजित समारोह में बीस युवाओं ने रक्तदान कर शहीदे आजम सरदार भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी। आयोजकों ने काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर बलिदानी अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह समेत स्वतंत्रता सेनानियों के 21 आश्रितों को सम्मानित किया। इस दौरान मिशन शक्ति, पत्रकारिता व समाजसेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान वाले कर्मयोगियों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ अमर बलिदानी स्वतंत्रता सेनानी जमुना प्रसाद के पौत्र इंजीनियर राज त्रिपाठी ने किया। उन्होंने शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधू, 56 साल की उम्र में 75 बार रक्तदान करने वाले दिव्यांग सेवानिवृति वायुसेना अधिकारी एसके गोयल व अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के प्रपौत्र शादाब खां तथा ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र प्रियांशु सिंह के साथ शहीदे आजम की चित्र पर पुष्प चढाए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/29/sammanit-2025-09-29-18-45-41.jpg)
भगत सिंह की जयंती पर तिरंगा की पगडी तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सभी को तिरंगा पगडी पहनाकर तथा सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके बाद कवि अनुराग अतुल के संचालन में आयोजित कवि सम्मेलन में भानु शुक्ला, कुमार विवेक, योगेंद्र पांडेय, रजनीश मिश्रा, कार्तिकय शुक्ला, डा राघवेंद्र मिश्र प्रणय तथा डा गंगा प्रसाद गुणशेखर ने काव्यपाठ से अमर बलिदानी शहीदे आजम सरदार भगत सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ नमन किया।
सम्मानित किया :
इस अवसर पर अरुण कुमार, अरविंद कनौजिया, जीतू सिंह, व्यवसायी अनूप सिंह यादव, संजीव राठौर, अनिल कुमार, इग्गन खां, हिमांशु सक्सेना, धर्मेंद्र सिंह यादव आदि को गोल्ड मेडल और सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद कनौजिया ने किया। शहीद भगत सिंह रक्तसेवा मंच के अध्यक्ष मानिस भगत सिंह ने आभार जताया।
यहां भीपढें :
स्टार नाइट से लेकर कवि सम्मेलन तक, शाहजहांपुर महोत्सव बनेगा आकर्षण का केंद्र
WEATHER : बदला मौसम का मिजाज, शाहजहांपुर व तराई के जिलों में तेज हवा संग वर्षा के आसार