/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/6305334427064062316-2025-07-10-12-49-15.jpg)
Photograph: (वाईबीएन netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।तिलहर के रुद्रपुर गांव स्थित गुरुकुल महाविद्यालय के छात्र अनुराग की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर भारी वस्तु से वार की पुष्टि के बाद पुलिस ने इसे प्रथमदृष्टया हत्या मानते हुए गहन पड़ताल शुरू कर दी है। बुधवार को एसपी राजेश द्विवेदी व एसपी देहात भांवरे दीक्षा अरुण पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचे। इस दौरान छात्रों और स्टाफ से लंबी पूछताछ की गई। पुलिस को छात्र अनुराग का बक्सा मिला जिसमें खून से सना एक कपड़ा मिला। इसके अलावा एक डंडा और टूटा हुआ डंडा भी बरामद हुआ है। करीब एक घंटे तक चली छानबीन के बाद 26 छात्रों को कोतवाली ले जाकर बंद कमरे में अलग-अलग पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं एसपी देहात और सीओ ज्योति यादव ने अनुराग के साथ सोने वाले छात्रों से भी विद्यालय में ही लंबी पूछताछ की।
तीन दिन तक नहीं कराई गई बात, पिता ने जताई साजिश की आशंका
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/6305334427064062318-2025-07-10-13-03-52.jpg)
अनुराग के पिता ब्रजेश यादव ने बताया कि उनकी पत्नी ने 6 से 8 जुलाई के बीच कई बार विद्यालय के संचालक प्रणव को कॉल की थी लेकिन कॉल काट दी गई। आमतौर पर वही बेटे से बात कराते थे। उन्होंने कहा कि यदि कॉल डिटेल खंगाली जाए तो बहुत कुछ स्पष्ट हो सकता है। ब्रजेश यादव का कहना है कि या तो किसी शिक्षक ने या किसी छात्र ने बेटे पर हमला किया है। उन्होंने बताया कि अब वह अपने भतीजों को भी वहां नहीं पढ़ाएंगे।
विद्यालय संचालक समेत तीन हिरासत में, जांच के लिए बनीं छह टीमें
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/6305334427064062320-2025-07-10-13-04-48.jpg)
पुलिस ने विद्यालय संचालक प्रणव आर्य, उत्तम कुमार और सचिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए छह जांच टीमें गठित की हैं जिनमें सर्विलांस व एसओजी टीम भी शामिल हैं। पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है। एसपी देहात भांवरे दीक्षा ने बताया कि घटना प्रथमदृष्टया हत्या की प्रतीत हो रही है, लेकिन अभी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
बेटे को खो चुके पिता की आंखों में आंसू, बोले - अब बच्चों को वहां नहीं पढ़ाएंगे
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/6305334427064062319-2025-07-10-13-31-05.jpg)
बेटे अनुराग की अंत्येष्टि बुधवार को कर दी गई। इस दौरान पिता ब्रजेश यादव भावुक हो उठे। बोले हमारा बेटा चला गया अब भतीजों को वहां नहीं पढ़ाएंगे। विद्यालय का माहौल ठीक नहीं है। जिम्मेदारों से सख्ती से पूछताछ की जाए तो सच सामने आ जाएगा।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में स्कूल मर्जर और सरप्लस के खिलाफ शिक्षक संघ का हल्ला बोल, CM को संबोधित सौंपा मांगपत्र
शाहजहांपुर जिले में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी, स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल