/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/1000299705-2025-07-09-20-09-28.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत मंगलवार को जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम पीपल घाट स्थित सेना भूमि में हुआ, जहां प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने पीपल, बरगद व पकड़ जैसे हरिशंकरी पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/fb_img_1752069744844-2025-07-09-20-10-30.jpg)
इस मौके पर मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अब तक प्रदेश में 204 करोड़ 92 लाख पौधे रोपे जा चुके हैं। उन्होंने वृक्षारोपण को त्योहार की तरह मनाने का आह्वान किया और कहा कि यह केवल हरियाली लाने का प्रयास नहीं, बल्कि शुद्ध प्राणवायु, छाया, वर्षा और भावी पीढ़ियों के लिए अनमोल धरोहर है। उन्होंने कहा कि यह अभियान ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने का एक सशक्त हथियार है और प्रत्येक नागरिक को इसमें सहभागी बनना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पौधरोपण केवल रस्म अदायगी न हो, इसके लिए जियो टैगिंग और नियमित निगरानी की व्यवस्था की गई है।
पीपल घाट और राईखेड़ा में रोपे गए हजारों पौधे
प्रमुख कार्यक्रम पीपल घाट (कैंट क्षेत्र) में आयोजित हुआ, जहां 3,200 पौधे रोपे गए। वहीं, राई खेड़ा क्षेत्र में नगर निगम द्वारा 12,500 पौधों का रोपण कराया गया।
इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग की सचिव एवं जनपद की नोडल अधिकारी बी. चंद्रकला, महापौर अर्चना वर्मा, एमएलसी सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :
बंद हो गए नगर के 12 स्कूल, अधर में फंसे छात्र होंगे नजदीकी कंपोजिट विद्यालयों में शिफ्ट
शाहजहांपुर में स्कूल मर्जर और सरप्लस के खिलाफ शिक्षक संघ का हल्ला बोल, CM को संबोधित सौंपा मांगपत्र