Advertisment

शाहजहांपुर जिले में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी, स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल

शाहजहांपुर जिले में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है। 81 आवश्यक विशेषज्ञों में केवल 13 ही उपलब्ध हैं। मरीजों को गंभीर इलाज के लिए रेफर या निजी अस्पताल जाना पड़ता है। इससे सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।

author-image
Harsh Yadav
मुख्य चिकित्सा अधिकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रही हैं। जिले में 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और 39 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) हैं, लेकिन इन केंद्रों पर केवल सामान्य उपचार की ही सुविधा मिल पा रही है। गंभीर रोगियों को या तो राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है या फिर निजी अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी जाती है।

स्वास्थ्य विभाग के पास केवल एक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरोज कुमार हैं, जबकि नियमों के अनुसार प्रत्येक सीएचसी पर एक आर्थोपेडिक विशेषज्ञ होना चाहिए। इसी तरह जिले में केवल दो सर्जन तैनात हैं, जिनमें एक तिलहर और दूसरा पुवायां में कार्यरत है। बाकी सभी सीएचसी सर्जन विहीन हैं।

chief Medical Officer
chief Medical Officer Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

स्वीकृत 195 चिकित्सकीय पदों के सापेक्ष केवल 71 ही पीएमएस डॉक्टर तैनात हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की स्थिति और भी चिंताजनक है—जहां आवश्यकता 81 विशेषज्ञों की है, वहां केवल 13 ही कार्यरत हैं, शेष सभी पद रिक्त पड़े हैं।

Advertisment

अन्य विकल्प के रूप में एनएचएम के अंतर्गत संविदा पर 17 डॉक्टर, एमओसीएच आयुष से 12, संविदा पर आयुष के 17, आयुष महिला के 10 तथा बीडीएस के 15 डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं, परंतु ये भी गंभीर बीमारियों के समुचित इलाज के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

जिले के लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों के अभाव में उचित उपचार से वंचित रहना पड़ रहा है, जिससे आमजन को आर्थिक व शारीरिक रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की यह कमी अब एक बड़ी समस्या का रूप ले चुकी है।

रिक्त पदाें के लिए डीजी को पत्राचार किया है। डॉक्टरों की कमी पूरी करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। - विवेक मिश्रा, सीएमओ

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद

Shahjahanpur News: कांग्रेस ने शाहजहांपुर के सभी ब्लॉकों में किए अध्यक्षों की घोषणा

डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

Advertisment

Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

Advertisment
Advertisment