/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/file-photo-of-mukesh-2025-07-31-10-48-43.png)
मुकेश का फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद के सिंधौली क्षेत्र में मंगलवार रात एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों भाई बाइक से घर लौट रहे थे और मुड़िया मोड़ पर अचानक सड़क पर आए एक सांड़ से उनकी बाइक टकरा गई।
सिंधौली सीएचसी के पास रहने वाले 40 वर्षीय मुकेश अपने साढ़ू के घर, चढ़ारी गांव, मंगलवार दोपहर किसी कार्य से गए थे। उनके साथ उनका छोटा भाई फूलवीर भी गया था। शाम को करीब साढ़े सात बजे दोनों भाई बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक फूलवीर चला रहा था। जैसे ही वे मुड़िया मोड़ के पास पहुंचे, अचानक एक सांड़ रोड पर आ गया जिससे उनकी बाइक सीधे उससे टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के राहगीरों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। दोनों को तुरंत सिंधौली सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर मुकेश को बरेली ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मुकेश की मौत की खबर सुनते ही उसके घर में कोहराम मच गया। पत्नी राधा और बेटी छाया का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, घायल फूलवीर को प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया गया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर आवारा जानवरों की बढ़ती समस्या पर ध्यान देने और उचित कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढें
मनरेगा में गुणवत्ता से समझौता नहीं, गड़बड़ी पर होगी कठोर कार्रवाई : केशव प्रसाद मौर्य