Advertisment

Shahjahanpur News: बाइक सवार बदमाश सर्राफ का बैग उठा ले गए, जांच में जुटी पुलिस

शाहजहांपुर शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में बाइक सवार चोरों ने सर्राफा व्यापारी का बैग लेकर फरार हो गए। ये घटना रात दुकान बंद करते समए हुई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Harsh Yadav
बदमाश उठा ले गए

बदमाश उठा ले गए बैग Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।  शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित चूड़ी वाली गली में गुरुवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूटी पर रखा एक सर्राफ का कीमती बैग बाइक सवार बदमाश उठा ले गए और मौके से फरार हो गए। यह घटना पूरी तरह पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले ली है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हुंडालखेल निवासी दीपक वर्मा की चूड़ी वाली गली में 'दीपक ज्वैलर्स' नाम से आभूषणों की दुकान है। दीपक वर्मा ने बताया कि 13 जून की रात करीब 9 बजे वे अपनी दुकान बंद कर रहे थे। दुकान को ताले लगवा रहे थे और इसी दौरान उनका लैपटॉप व जरूरी कागजातों से भरा बैग उन्होंने अपनी स्कूटी के पायदान पर रखा हुआ था।

 तभी दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात युवक मौके पर पहुंचे और मौका पाकर स्कूटी पर रखा बैग उठाकर तेजी से फरार हो गए।घटना के बाद व्यापारी वर्ग में रोष व्याप्त है। व्यापारी नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। दीपक वर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।सीओ सिटी (क्षेत्राधिकारी नगर) ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही है।शहर में इस तरह खुलेआम हुई वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि पुलिस कब तक आरोपियों को पकड़कर पीड़ित को न्याय दिला पाती है।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर में 17 से 21 जून तक स्कूलों में मिड डे मील योजना की होगी जांच, बीईओ को निर्देश

शाहजहांपुर में निर्माण कार्य पर विवाद, दीवार बनाकर रोका रास्ता, तहसीलदार के आदेश पर प्रशासन ने की कार्रवाई

शाहजहांपुर के एएमए और आवास विकास के मुख्य अभियंता लखनऊ तलब

शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से किशोर की मौत, चालक फरार

Advertisment
Advertisment