/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/bjp-leaders-and-supporters-sit-on-dharna-in-front-of-kotwali-2025-06-20-16-19-25.jpg)
कोतवाली के सामने धरने पर बैठे भाजपा नेता व समर्थक
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। वृंदावन गार्डन में क्लब को लेकर हुए विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। बृहस्पतिवार देर रात भाजपा नेता व उद्योगपति विनय अग्रवाल के खिलाफ चौक कोतवाली में गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले के तूल पकड़ते ही शुक्रवार सुबह विनय अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ कोतवाली गेट पर धरने पर बैठ गए। करीब एक घंटे तक चले इस धरने को पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर शांत कराया और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
दरअसल, वृंदावन गार्डन में एक क्लब को बंद किए जाने के विरोध में कॉलोनी के लोगों और कॉलोनाइजर के बीच बृहस्पतिवार को दिन में विवाद हो गया था। क्लब के संचालन को लेकर उपजे विवाद के दौरान कॉलोनीवासियों ने इसका विरोध किया, वहीं कॉलोनाइजर की ओर से क्लब में ताला जड़ दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।इसी मामले को लेकर देर रात वृंदावन गार्डन के सुपरवाइजर शिब्बू रस्तोगी ने चौक कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता विनय अग्रवाल पांच अन्य लोगों के साथ हथियार (तमंचा) लेकर ऑफिस में जबरन घुस आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। घटना से कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं, भाजपा नेता ने खुद पर लगे आरोपों को साजिश बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस सभी पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में मौसम का मिजाज बदला: दिन में उमस, शाम को झमाझम बारिश
शाहजहांपुर में 195 लेखपालों के तबादले, ADM प्रशासन रजनीश मिश्रा ने जारी किए आदेश