Advertisment

Shahjahanpur News: बहादुरगंज में फिर बहेगी फव्वारों की फुहार, नगर प्रशासन ने दिए निर्देश

शाहजहांपुर व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष की पहल पर नगर प्रशासन हरकत में आया है। वर्षों से बंद पड़े बहादुरगंज फव्वारे को अब फिर से शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है। और अपर नगर आयुक्त एसके सिंह ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

एक दौर था जब शाहजहांपुर शहर को फव्वारों का शहर कहा जाता था। नगरपालिका कार्यालय में शहीद प्रतिमाओं के पीछे लगा फव्वारा और उसमें सजी हरे-पीले रंग की लाइटें शहर की सुंदरता में चार चाँद लगाती थीं। इसी तरह बहादुरगंज में लगा फव्वारा भी शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र था। लेकिन वक्त के साथ ये फव्वारे बंद हो गए और धीरे-धीरे लोगों की स्मृति से ओझल होते चले गए।

अब एक बार फिर उम्मीद की किरण जागी है। व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष वीरेंद्रपाल सिंह गोल्डी ने बहादुरगंज फव्वारे को पुनः चालू करने की पहल की है। उन्होंने नगर प्रशासन के समक्ष यह मुद्दा मजबूती से उठाया, जिस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। अपर नगर आयुक्त एसके सिंह ने इस पहल को सराहते हुए बहादुरगंज फव्वारे को फिर से चालू करने के निर्देश दिए हैं।

नगर निगम द्वारा तकनीकी टीम को आवश्यक सर्वेक्षण और मरम्मत कार्य जल्द शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। यदि सब कुछ योजना के अनुसार चला तो आने वाले दिनों में बहादुरगंज का यह ऐतिहासिक फव्वारा फिर से जीवनदायिनी फुहारें बिखेरेगा, जिससे न केवल क्षेत्र की खूबसूरती बढ़ेगी बल्कि नागरिकों को भी शहरी सुंदरता का अहसास होगा।शहरवासी भी इस खबर से उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि यह पहल अन्य बंद पड़े फव्वारों के लिए भी मिसाल बनेगी।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: गंदगी और जलभराव से बेहाल रोडवेज परिसर, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Advertisment

Operation Sindoor : जिन मिराज-2000 व सुखोई-30 ने शाहजहांपुर में की एक्सरसाइज उन्हीं ने कर दिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद

Mock drill: हवाई हमले से बचाव, सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का सफल आयोजन

शाहजहांपुर में बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष: वक्फ संपत्तियों पर अब नहीं चलेगा निजी एजेंडे का खेल

Operation Sindoor : आजादी के बाद पहली बार सेना को मिली खुली छूट : स्वामी चिन्मयानंद

Advertisment
Advertisment