/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/ZcZMbcGluUQE6OqJBFrh.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
महिला एवं बालिका सशक्तिकरण को बल देने के उद्देश्य से मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा एक नई और प्रेरणादायक पहल की गई। इस पहल के तहत तक्षशिला पब्लिक स्कूल की कक्षा 10 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 93% अंक प्राप्त करने वाली छात्रा ओशीन अनैजा को एक दिन का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया।
इस विशेष अवसर पर ओशीन अनैजा ने एसपी कार्यालय पहुंचकर जनसुनवाई की। उन्होंने आम जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पूरे अनुभव ने छात्रा को प्रशासनिक जिम्मेदारियों की व्यावहारिक झलक दिखाई, जिससे उसके आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को मजबूती मिली। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने इस अनूठी पहल को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बालिकाओं में प्रशासनिक सेवाओं के प्रति रुचि जागेगी और वे समाज के निर्माण में प्रभावी भूमिका निभा सकेंगी। मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। इस अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रमों, प्रशिक्षण सत्रों और विशेष कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भँवरे दीक्षा अरुण,अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर पंकज पंत, स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि तथा ओशीन अनैजा के परिजन भी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर के बोरिंग मैकेनिक की नेपाल में करंट लगने से मौत, गांव में छाया मातम