/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/honour-kiliing-2025-11-26-08-08-29.jpeg)
युवती की हत्या के बाद उसके शव को सील करते फारेंसिक टीम के सदस्य दिशा निर्देश देते एसपी राजेश द्विवेदी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव इटौरा मैनिया में ऑनर किलिंग का ऐसा खौफनाक मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। 22 वर्षीय मैना देवी की उसके ही सगे भाई शेरा ने खेत में बांका से वार कर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि घटना के समय पिता मौके पर मौजूद थे, परंतु कुछ कर न सके। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं।
मोबाइल पर बात करने पर भाई की आपत्ति
गांव इटौरामैनियानिवासी मदनपाल ने बताया कि उनकी बेटी मैना देवी अक्सर मोबाइल पर बात करती थी, जिसे बेटा शेर पसंद नहीं करता था। कई बार उसने बहन को टोका, लेकिन वह नहीं मानी। पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था।
शादी को लेकर परिजनों में नाराजगी
परिजनों ने बताया कि मैना की शादी के लिए कई जगह बात चली, लेकिन वह हर बार मना कर देती थी। पांच दिन पहले भी एक रिश्ता आया था, पर मैना ने कहा कि वह अपनी मर्जी से शादी करेगी। इसी बात से शेर और अधिक भड़क उठा।
मोबाइलकीकॉलरिकॉर्डिंग से भड़का भाई
सोमवार रात शेर ने बहन के मोबाइल में मौजूद कुछ कॉलरिकॉर्डिंग सुनी। इससे वह गुस्से में आगबबूला हो उठा। मंगलवार सुबह दोनों में इस बात को लेकर कहासुनी भी हुई। उसी झगड़े के बाद मैना खेत पर चली गई।
खेत में घात लगाकर किया हमला
मैना खेत पर काम कर रही थी तभी पीछे से पहुंचकर शेर ने अचानक बांकेसे हमला बोल दिया। उसने गले, कंधे और हाथों पर ताबड़तोड़वारकिए। कुछहीमिनटोंमेंमैनालहूलुहानहोकरगिरपड़ीऔरमौकेपरहीउसकीमौतहोगई।
बुजुर्गपितासामने, परकुछ न करसके
घटनाकेठीकसमयमैनाकेपितामदनपालभीपास ही खेत में मौजूद थे। उन्होंने शोर सुनकर दौड़ लगाई, लेकिन तब तक मैना दम तोड़ चुकी थी। आरोपी शेर ग्रामीणों को आता देख फरार हो गया।
गांव में भय और खामोशी
पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने शुरुआत में कुछ बताने से इनकार किया। बाद में जब पुलिस ने शेर के चार भाइयों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, तब सच्चाई सामने आई। इसके बाद मदनपाल ने भी रोते-बिलखते पूरी घटना बताई।
14 बीघा खेत में होता था परिवार का गुज़ारा
मदनपाल ने गांव में ही 14 बीघा जमीन खेती के लिए किराए पर ले रखी थी। इसी खेत के पास मैना की हत्या की गई। यहीं से पूरा परिवार जीवन-यापन करता था।
पुलिस जांच तेज, मोबाइल डेटा खंगाला
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी शेर के खिलाफ मामला दर्ज कर टीमें गठित की गई हैं। मैना के मोबाइल की कॉलडिटेल भी खंगाली जा रही है, जिससे घटनाक्रम की पूरी कड़ी स्पष्ट हो सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले और शरीर पर कई गंभीर घाव मिले हैं।
साइडस्टोरी
“एक बेटी की चीत्कार और पिता की टूटी हुई आवाज़”
इटावामेनिया की इस घटना ने गांव के हर आंगन में सन्नाटाबिछा दिया है।एक बूढ़ा बाप… जिसकी हथेलियां बरसों की मेहनत की गवाही देती थीं,आज उसी की आंखों के सामने उसकी दुनिया उजड़ गई।
पितामदनपाल बताते हैं—"मैं दौड़ा… पूरी ताकत से दौड़ा…लेकिन मेरी टांगों की रफ्तार बेटी की सांसों तक नहीं पहुंच पाई।"
गांव के लोग कहते हैं कि जब मैना पर पहला वार हुआ,तो खेतों के बीच से निकली चीख किसी तीर की तरह हवा चीर गई। परंतु उस चीख को सुना किसी ने नहीं।दूसरी ओरशेरा, जो कभी बहन को गोद में लेकर दुलार करता था, उसके शैशवकाल में स्नेह, प्यार के रंग भरता था, आज उसी बहन की जान लेने वाला बन गया।
कहते हैं कि जब
"घर की देहरी पर जब रिश्ते खून से लाल हो जाएं,
तो पाप केवल हथियार पकड़ने वाले का नहीं होता,
समाज की उन सोचों का भी होता है
जो बेटी की मर्जी को गुनाह बना देती हैं।"
गांव आज भी खामोश है।
खेत वही है, धरती वही है, पर हवा अब भारी हो चली है।
एक बेटी की मौत ने उस गांव की आत्मा पर एक ऐसा दाग छोड़ दिया है
जो वर्षोंतक मिट न सकेगा।
यह भी पढें
शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का डिजिटाइजेशन तेज़, 30 नवंबर तक पूरा होगा कार्य
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)