/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/I1bP3GbUREJS9bF505QU.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
बी.एस.पब्लिक स्कूल में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह 2025 अत्यंत भव्यता और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। विद्यालय के निदेशक शालिनी अग्रवाल एवं मनोज अग्रवाल ने मां सरस्वती की वंदना करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/r3tExs9DKJiB7xcIuCar.jpeg)
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता, बल्कि यह कठिन परिश्रम से ही संभव होती है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धीरू भैया और मिसेज राघिनी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा—
"बी.एस. पब्लिक स्कूल के छात्रों ने यह सिद्ध किया है कि यदि समर्पण सच्चा हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।"
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक अच्छा विद्यालय केवल इमारतों से नहीं, बल्कि वहां की शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों की उत्कृष्टता से महान बनता है।
कार्यक्रम का संचालन उप-प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह ने किया। इसे सफल बनाने में युसरा, शिवांगी, राजीव, अमित राज, विनय, कीर्ति सहित सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/eTVP3ND0IItNu3BKuqN5.jpeg)
यह भी पढ़ें :अनुभूति 2025 : तक्षशिला पब्लिक स्कूल में नन्हे सितारों का शानदार दीक्षांत समारोह
मेधावी छात्र- छात्राएं
इस वर्ष विद्यालय के मेधावी छात्रों में एनसी कक्षा के सार्थक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ छात्र का गौरव हासिल किया। इसके अलावा अदनान आलम, परमवीर सिंह, परी गौतम, रुद्र बाजपेयी, अंकिता सिंह, यशस्वी, आर्या गुप्ता, देवांशी मिश्रा, नवरीत कौर, आरोही सक्सेना, तृषा शर्मा, पावनी गुप्ता, सर्वोत्तकर्ष कुशवाहा, अनुप्रीत कौर एवं कर्णिका ने भी प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/omrdD6BP766gkyVIDbQ0.jpeg)
विद्यालय प्रबंधन ने सभी मेधावी छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह के अंत में छात्रों और अभिभावकों ने मिलकर सफलता का जश्न मनाया और पूरे माहौल में हर्ष और गर्व की भावना व्याप्त रही।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/UepH7xHwXdy1uF9Bn0au.jpeg)
यह भी पढ़ें :सम्मानित : बचपन स्कूल में वार्षिक परिणाम वितरण समारोह में ''उत्कृष्टता का उत्सव''
यह भी पढ़ें :हमारा आंगन-हमारे बच्चे" उत्सव में 718 निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सम्मानित