/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/anger-over-non-payment-of-salary-2025-10-14-06-54-32.jpeg)
दीवाली से पूर्व वेतन रोकने पर आंदोलन के निर्णय के बाद रोष जताते शिक्षक Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। अपार आइडी व ड्रापबाक्स से इंपोर्ट डाटा इंट्री के सापेक्ष 218 स्कूलों में छात्रसंख्या भिन्न पाई गई है। यह अंतर 20 से लेकर 205 छात्र संख्या तक है। BSA ने इसके लिए शिक्षकों को दोषी मानते हुए सभी का वेतन रोक दिया है। दीपोत्सव से पूर्व की गई कार्रवाई से शिक्षकों में रोष है। यूटा ने वेतन न निर्गत करने पर आंदोलन का एलान कर दिया है।
इस संबंध में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) की जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष विनीत कुमार गंगवार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें यू-डाइस प्लस की गतिविधि में परिषदीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 एवं वर्तमान नामांकन में अंतर, प्रोग्रेशन अपार आइडी व ड्रॉपबॉक्स से इंपोर्ट की डाटा एंट्री की स्थिति अद्यतन ही न्यून पर चर्चा हुई। 29 सितंबर की स्थिति के अनुसार छात्र नामांकन में अंतर का विद्यालयवार कम प्रदर्शन की जारी 218 विद्यालयों की सूची पर पर बिंदुवार शिक्षकों ने विचार रखे। दीवाली से पूर्व वेतन रोके जाने को शोषण व मानासिक उत्पीडन बताते हुए शिक्षकों ने रोष जताया। इस संबंध में बीएसए से मिलकर वेतन निर्गत की मांग करने के बाद आवश्यकता पडने पर आदेश वापसी को आंदोलन का निर्णय लिया गया।
टैबलेट रिचार्ज के लिए कंपोजिट ग्रांट से 1200 रुपये की कटौती व वोडा के सिम पर भी जताई नाराजगी
इस दौरान बीएसए कार्यालय की ओर से रिचार्ज के नाम पर जनपद के प्रत्येक विद्यालय की कंपोजिट ग्रांट से प्रति टैबलेट ₹1200 की कटौती पर रोष जताया गया। कहा गया कि पूर्व की एयरटेल की सिम में रिचार्ज न कराकर वोडाफोन के नए सिम उपलब्ध कराए गए हैं, जिन वोडाफोन के सिम में जनपद के ग्रामीण परिवेश में स्थित लगभग 95% विद्यालयों में नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। इस कारण शिक्षकों को विभागीय कार्यों को ऑनलाइन करने में समस्या होती है जिस पर बैठक में चर्चा करते हुए कहा गया जनपद के समस्त विद्यालयों को उस कंपनी के सिम उपलब्ध कराए जाएं जिनमें नेटवर्क विद्यालय तक पहुंचता हो। वोडाफोन कंपनी के नेटवर्क की स्थिति जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही खराब है विद्यालयों में नेटवर्क उपलब्ध नहीं है।शिक्षकों को विभागीय कार्यों को ऑनलाइन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
यूटा के यह पदाधिकारी रहे मौजूद
बैठक में जिला महामंत्री हरिशंकर, जिला कोषाध्यक्ष पृथ्वीराज, अवनीश कुमार सिंह संयुक्त महामंत्री, सोनपाल वर्मा जिला लेखाकार, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा जिला उपमंत्री, विद्यु शेखर ब्लॉक अध्यक्ष भवलखेड़ा, नितिन वर्मा ब्लॉक महामंत्री भावल खेड़ा दरशंकर ब्लॉक उपाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला मंत्री हरिशंकर ने किया।
यह भी पढें
शाहजहांपुर महोत्सवः वर्षा गोस्वामी को अटल रत्न, हरदोई की इशिता को किशोर अवार्ड
UP News : प्राइमरी स्कूल के टीचरों की याचिकाओं पर निर्णय ले बीएसए : हाईकोर्ट
Rampur News: डीएम ने बीएसए को निर्देश यथाशीघ्र जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की करायें कार्रवाई