/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/swami-shukdevanand-post-graduate-college-2025-07-26-12-07-14.jpg)
Swami Shukdevanand Post Graduate College Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज (एसएस कॉलेज) में बीएससी जीव विज्ञान (बायोलॉजी) तृतीय वर्ष, षष्ठम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. आदर्श पांडेय ने जानकारी दी कि कुल 131 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें तीन विद्यार्थियों ने ‘फर्स्ट डिवीजन विद ऑनर्स’ में सफलता प्राप्त की है। इस परीक्षा में रुद्रांश त्रिवेदी ने 8.57 सीजीपीए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बने। प्रतिष्ठा मिश्रा ने 8.33 सीजीपीए के साथ दूसरा स्थान और संजना सिंह ने 8.05 सीजीपीए के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/fehyyt-2025-07-26-11-51-57.png)
कॉलेज की इस सफलता पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अवनीश मिश्रा और प्राचार्य प्रो. डॉ. राकेश कुमार आज़ाद ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/fsrg-2025-07-26-11-52-26.png)
वहीं, बीएससी गणित वर्ग का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा, जिससे कॉलेज में उत्साह का माहौल है। विज्ञान संकाय के प्रभारी डॉ. आलोक सिंह ने बताया कि कुल 164 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और सभी सफल रहे। जागृत पाल ने 8.12 सीजीपीए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवम जौहर ने 7.99 सीजीपीए के साथ द्वितीय स्थान और कार्तिकेय सक्सेना ने 7.67 सीजीपीए के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/dgfmhj-2025-07-26-11-52-48.png)
छात्रों की इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रशासन और अभिभावकों ने हर्ष जताया है। इन उत्कृष्ट परिणामों से एसएस कॉलेज की शैक्षिक गुणवत्ता और अनुशासन की भी सराहना हो रही है।
यह भी पढ़ें:-
विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम