/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/5IDuheLOA3xVqsdO5u5J.jpg)
कैडेट्स ने मचाई धूम Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रहे एनसीसी के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी-93 कैंप) का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में कैडेट्स ने अपने हुनर और देशभक्ति से सराबोर प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ हुआ, जिसने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/lOW4LKg0dGZaU1vVSy5r.jpg)
इसके बाद एकल गीत, सामूहिक गीत, एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत प्रस्तुतियाँ मुख्य आकर्षण रहीं। इसके अलावा, नाटक की प्रस्तुति ने भी दर्शकों से खूब सराहना बटोरी।मुख्य अतिथि नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्रा और विशिष्ट अतिथि ऋषि पाल ने कार्यक्रम में शिरकत की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/cQXIIhr2cFXVpfukcql6.jpg)
अपने संबोधन में डॉ. मिश्रा ने कहा कि एनसीसी का यह प्रशिक्षण शिविर छात्रों के जीवन में अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति के गुण विकसित करता है। उन्होंने छात्रों से इस अमूल्य समय का भरपूर लाभ उठाने और अपने व्यक्तित्व को निखारने का आह्वान किया।समारोह में कैंप के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में कैंप कमांडर कर्नल संग्राम सिंह चीमा और प्रशिक्षण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिताओं में एसएस कॉलेज की टीम ने लेफ्टिनेंट डॉ आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इस मौके पर एनसीसी अधिकारीगण, विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। समापन समारोह ने न केवल छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और राष्ट्रीय भावना का संचार भी किया।
एस एस कालेज प्राचार्य ने किया सम्मानित
एसएस कालेज प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार आजाद ने NCC की विजेता टीम को विद्यालय में सम्मानित किया। सभी को पुरस्कार स्वरूप शील्ड भेंट की। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट डॉ आलोक कुमार सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-
India-US Trade Dialogue: शिवराज बोले- किसानों के घाटे का सौदा नहीं करेगा भारत
Breaking News: शाहजहांपुर के बण्डा में महिला की ईंट मारकर हत्या
शाहजहांपुर : फर्जी सीबीआई बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ दो लाख वसूले
शाहजहांपुर में समाधान अभियान की दस्तक, हर थाने में खुलेगा बाल मित्र केंद्र