Advertisment

शिविर: साइबर सुरक्षा क लिए अंजान लोगों के संपर्क से बचें, जानकारी साझा न करें : पीयूष

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जीएफ कालेज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर का विषय उपभोक्ता संरक्षण एवं उपभोक्ता के अधिकार साइबर अपराध रहा। इस दौरान विशेषज्ञों ने साइबर सुरक्षा के टिप्स दिए।

author-image
Dr. Swapanil Yadav
एडिट
शिविर

उपभोक्ता जागरूकता एवं साइबर सिक्योरिटी विषयक शिविर में उपस्थित शिक्षक एवं छात्र छात्राएं Photograph: (वाईवीएन संवाददाता )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईवीएन संवाददाता 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से  आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर' में साइबर अपराध मुख्य विषय रहा। प्राधिकरण सचिव व अपर जिला जज पीयूष तिवारी ने कहा जितना हो सके अंजान लोगों के संपर्क में न आएं। उन्होंने  प्राधिकरण सुविधाओं की जानकारी देते हुए साइबर अपराध से सचेत रहने के लिए जागरूक किया।
SHIVIR
उपभोक्ता जागरूकता एवं साइबर सिक्योरिटी विषयक शिविर में उपस्थित वक्तागण Photograph: (वाईवीएन संवाददता )
 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीयूष तिवारी ने कहा कि सेवाओं से सम्बन्धित मामलों में प्रार्थना पत्र ज़िला उपभोक्ता फोरम में दिया जा सकता है। उन्होंने साइबर अपराध पर विस्तृत जानकारी देते हुये अपने सम्बोधन में कहा जितना हो सके अंजान  लोगों के संपर्क में न आएं। न्होंने साइबर अपराध से सचेत रहने के लिए जागरूक किया। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिये जाने वाली सेवाओं/सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।
शिविर
अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीयूष तिवारी Photograph: (वाईवीएन संवाददाता)

इसे भी देखें मंजूरी: परिषदीय विद्यालयों के लिए खरीदे जाएंगे 51 हजार टैबलेट, शाहजहांपुर बनेगा 29वां प्राधिकरण, योगी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों को हरी झंडी

तहसीलदार सदर श्री आशीष कुमार द्वारा तहसील स्तर पर चलायी जा रहीं विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाओं के विषय में अवगत कराया गया। 
जिला युवा अधिकारी श्री मयंक भदौरिया द्वारा युवा भारत वेबसाइट के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। 
Advertisment
रोहित कुमार, साइबर इंस्पेक्टर ने साइबर अपराध के प्रति जागरुक किया।  इबर अपराध के बारे में विस्तारर से बताया।  कहा कि डर और लालच से दूर रहेंगे तभी आप सेफ रहेंगें। साथ ही उन्होंने डिजिटल अरेस्ट एवं हेल्प लाइन नंबर 1930 से सम्बन्धित जानकारी भी दी। डाॅ. रईस अहमद द्वारा साइबर अपराध के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। विनोद कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पर विस्तृत चर्चा की । उपभोक्ताओं के अधिकारों पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद अफ़ज़ल ने किया। 
यह भी पढ़ें 

कार्यक्रम में प्रोफेसर मो. खलील अहमद, प्रोफेसर मो. साज़िद खान, प्रोफेसर अरीब अंजुम रहमान, प्रो. फैयाज अहमद, प्रोफेसर सैयद सुहेल अख्तर नकवी, डाॅ. मोहम्मद शोएब, डाॅ. रज़ा रसूल, डॉ.स्वप्निल यादव, डॉ. सौम्या शर्मा, डॉ. शाहिस्ता खान, डॉ. नीलम टंडन, फैज़ असलम, मिनाक्षी गोयल, नेहा खान, अभ्युदय कोऑर्डिनेटर राहुल यादव कार्यालय अधीक्षक सैय्यद औरंगजेब एवं छात्र-छात्राऐं आदि उपस्थित रहे।आभार महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रोफेसर  मोहम्मद तारिक ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के अन्त में गाँधी फैज-ए-आम डिग्री काॅलेज, के सहायक प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ0 मो0 तारिक ने भी का आभार व्यक्त किया गया।

Advertisment

इसे भी देखें Cyber Crime मामले में CBI का बड़ा एक्शन, दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी, 1000 डॉलर समेत एक करोड़ बरामद

Advertisment
Advertisment