Advertisment

Shahjahanpur News : नशा तस्करों के खिलाफ जिले में जारी है अभियान,79 ग्राम स्मैक की कीमत सात लाख रुपये

शाहजहांपुर। मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के हुलासनगरा ओवरब्रिज के नीचे लाल रंग के कपड़े पहने तस्कर को स्मैक पहुंचाने आए दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से 79 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

author-image
Harsh Yadav
मीरानपुर कटरा पुलिस की गिरफ्त में मादक पदार्थ के दो तस्कर

मीरानपुर कटरा पुलिस की गिरफ्त में मादक पदार्थ के दो तस्कर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने हुलासनगरा ओवरब्रिज के नीचे स्मैक की डिलीवरी देने आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी एक ऐसे व्यक्ति को स्मैक सौंपने आए थे, जो पहचान के लिए लाल रंग के कपड़े पहने हुए था।मामला 3 जुलाई की रात का है, जब पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ लोग स्मैक की डिलीवरी देने आने वाले हैं। एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देश पर मीरानपुर कटरा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रात करीब 9:30 बजे हुलासनगरा ओवरब्रिज के पास घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर में दो युवक वहां पहुंचे, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी के दौरान उनके पास से 79 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

Advertisment

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मिर्धान निवासी मन्नान और इमरान के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे स्मैक को एक व्यक्ति को देने आए थे, जो पहचान के लिए लाल कपड़े पहने हुए था।पुलिस के मुताबिक, बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग सात लाख रुपये आंकी गई है। इस घटना के बाद पुलिस अब इस तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। माना जा रहा है कि यह एक संगठित गिरोह हो सकता है, जो विभिन्न जिलों में नशा तस्करी का काम कर रहा है।एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि जिले में नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुरस्कृत किए जाने की भी संभावना है।

इस कार्रवाई से जहां नशा तस्करों में खौफ का माहौल है, वहीं आम जनता ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

शाहजहांपुर में स्कूली छात्रों का अनोखा प्रयास, यातायात प्रभारी निरीक्षक विनय पांडेय ने लोगों को किया जागरूक

शाहजहांपुर में खेत में सांप के डसने से किसान की मौत

शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती घायल

Advertisment

शाहजहांपुर में जहरीले कीटनाशक छिड़काव से किसान की गई जान, गांव में शोक की लहर

Advertisment
Advertisment