Advertisment

Shahjahanpur News : रेलवे कर्मचारी के घर साढ़े तीन लाख की नकदी और जेवरात चोरी, तिलक समारोह में गया था परिवार

शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। ढका तालाब रेलवे कॉलोनी में रहने वाले मनोज कुमार, जो रेलवे में गेटमैन के पद पर कार्यरत हैं, उनके घर से चोरों ने नकदी और जेवरात चुरा लिए।

author-image
Harsh Yadav
चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान।

चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान। Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र में चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। ढका तालाब रेलवे कॉलोनी में रहने वाले मनोज कुमार, जो रेलवे में गेटमैन के पद पर कार्यरत हैं, उनके घर से चोरों ने नकदी और जेवरात चुरा लिए। घटना उस समय हुई जब मनोज कुमार अपने परिवार के साथ सिंधौली के रधौली गांव में भांजे के तिलक समारोह में गए हुए थे।मंगलवार को जब वे समारोह से लौटे, तो घर पहुंचते ही उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। घर की तलाशी लेने पर पता चला कि चोर घर में रखे करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए हैं। चोरी की जानकारी मिलते ही कॉलोनी के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर थाना सदर बाजार के प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्यों की मदद से जांच शुरू कर दी गई है।मनोज कुमार का कहना है कि चोर सुनियोजित तरीके से घर में घुसे और कीमती सामान समेटकर फरार हो गए। कॉलोनीवासियों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही चोरी की इस वारदात का खुलासा किया जाएगा। वहीं, घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर ने बदायूं को 90 रन से हराया, युवराज-शौर्य की शतकीय साझेदारी ने दिलाई जीत

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में साइबर क्राइम पुलिस को बड़ी सफलता, इंस्टाग्राम पर आतंकी हमले की फर्जी वीडियो पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

Advertisment

CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: UPSC का सपना, DU का लक्ष्य- शाहजहांपुर की आयुषी की सफलता की कहानी

Shahjahanpur News : हरदोई में नहर से मिला युवक का शव, शाहजहांपुर निवासी शिवम की हुई पहचान

Advertisment
Advertisment