/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/F7PWaXzhHoQe4QzqkGIr.png)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
राममूर्ति इंजीनियरिंग कॉलेज बरेली में चल रहे उत्तर प्रदेश अंडर-16 ट्रायल मैच में शाहजहांपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बदायूं को 90 रन से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच की शुरुआत में बदायूं ने टॉस जीतकर शाहजहांपुर को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। शुरुआत में बदायूं का यह फैसला सही साबित होता नजर आया, जब मात्र 10 ओवर के भीतर शाहजहांपुर के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।
हालांकि, संकट की इस घड़ी में युवराज सिंह और शौर्य जीत ने मोर्चा संभाला और सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की। दोनों बल्लेबाजों ने समझदारी से खेलते हुए क्रमशः 57 और 55 रन बनाए।अंतिम विकेट के लिए विमल सिंह और उपहार पाल ने भी संयम और आक्रामकता का अच्छा संतुलन दिखाते हुए 50 रन की अहम साझेदारी निभाई। विमल सिंह ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए।
इस प्रकार शाहजहांपुर की पूरी टीम 42 ओवर में 184 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बदायूं की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम मात्र 94 रन पर सिमट गई। शाहजहांपुर की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शुभ और माही पटेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि सत्येंद्र को दो और नितिन मौर्य को एक सफलता मिली।
शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन के मैनेजर डॉ. मनोज यादव ने टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए बताया कि खिलाड़ियों ने मुश्किल परिस्थितियों में संयम और कौशल का परिचय दिया।
यह भी पढ़ें:
CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: UPSC का सपना, DU का लक्ष्य- शाहजहांपुर की आयुषी की सफलता की कहानी