Advertisment

बाढ़ में डूबा चार्जिंग स्टेशन, ई-बसों का संचालन ठप, नगर निगम को रोजाना लाखों का नुकसान

शाहजहांपुर में बाढ़ से न्यू सिटी ककराकला स्थित ई-बस चार्जिंग स्टेशन डूब गया है। ई-बसों का संचालन ठप हो गया है। नगर निगम को रोजाना लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

author-image
Ambrish Nayak
6192845350931384531

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । बाढ़ ने शहर की परिवहन व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। न्यू सिटी ककराकला स्थित ई-बस चार्जिंग स्टेशन गुरुवार रात से पानी में डूबा हुआ है। इसके चलते सभी ई-बसों का संचालन रोक दिया गया है। बसों को खिरनीबाग रामलीला मैदान में खड़ा कर दिया गया है।

हर दिन हो रहा लाखों का नुकसान

संचालन बंद होने से नगर निगम को हर रोज करीब एक लाख दस हजार रुपये का नुकसान हो रहा है। सिटी बस सेवा से रोजाना पांच हजार से अधिक यात्री सफर करते थे, लेकिन अब उन्हें निजी साधनों और अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।

आठ बसें पहले भी हुई थीं खराब....कई दिनों तक ठप रह सकता है संचालन

पिछले वर्ष भी बाढ़ की वजह से आठ ई-बसें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इनमें से तीन अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकी हैं। इस समय निगम के पास 25 ई-बसें हैं, जिनमें से तीन पहले से खराब हैं ट्रांसपोर्ट प्रबंधक मोहम्मद हुमायूं लाडी ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन पूरी तरह से पानी में डूबा है। हालात देखते हुए आने वाले कई दिनों तक संचालन शुरू होने की संभावना कम है।

यह भी पढ़ें:

गर्रा और खन्नौत नदियां खतरे के निशान से ऊपर, सुभाषनगर, लोधीपुर और मेडिकल कॉलेज में घुसा पानी, लोगों में दहशत का माहौल

Advertisment

PET EXAM 2025 : बाढ़ से प्रभावित परीक्षा केंद्रों में बदलाव, अब दूसरे विद्यालयों में होगी PET परीक्षा शिफ्ट

शिक्षक दिवस 2025: उद्गम पुस्तक में शाहजहांपुर की माला सिंह के नवाचार को स्थान, मुख्यमंत्री योगी ने किया विमोचन

Advertisment
Advertisment