Advertisment

जलालाबाद में बनेगा मुख्यमंत्री मॉडल आवासीय विद्यालय और स्टेडियम

जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में विकास को नई गति मिलने जा रही है। केवलरामपुर चिल्लौआ गांव में मुख्यमंत्री मॉडल आवासीय विद्यालय और स्टेडियम बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। विधायक व एसडीएम ने किया स्थल निरीक्षण।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई सौगात मिलने जा रही है। क्षेत्र में एक मुख्यमंत्री मॉडल आवासीय विद्यालय और स्टेडियम की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है। रविवार को विधायक हरिप्रकाश वर्मा और उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव ने ग्राम पंचायत केवलरामपुर चिल्लौआ पहुंचकर प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विधायक व एसडीएम के साथ राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद रही। उन्होंने गांव में उपलब्ध 6.3 एकड़ भूमि को मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय (प्री-प्राइमरी से कक्षा-12 तक) के निर्माण के लिए उपयुक्त माना। वहीं 5 एकड़ भूमि को स्टेडियम के लिए चिन्हित किया गया। इस अवसर पर विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जलालाबाद तहसील की पिछड़ी स्थिति का जिक्र करते हुए यहां आवासीय विद्यालय और स्टेडियम की मांग की थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की तैयारी की जा रही है।निरीक्षण के दौरान विधायक और एसडीएम ने गांव में स्थित अस्थायी गौशाला का भी निरीक्षण किया। वहां मौजूद गोवंशों के लिए भूसा और हरे चारे की व्यवस्था देखी गई। उन्होंने गौपालकों को निर्देश दिया कि गोवंशों को नियमित रूप से हरा चारा उपलब्ध कराया जाए।

मौके पर मौजूद प्रमुख लोग

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार पैगाम हैदर, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गोपाल वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री, अजय प्रताप चंदेल, लेखपाल कमलेश, राजस्व विभाग की टीम और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

बागवानी मिशन से बदलेगी किसानों की तक़दीर, जानिए किन फसलों पर मिलेगा बढ़ा हुआ अनुदान

Advertisment

बनतारा वृद्धाश्रम में जागरूकता शिविर, दिनेश मिश्रा बोले- बुजुर्गों का सम्मान ही सच्चा संस्कार

शाहजहांपुर के एएमए और आवास विकास के मुख्य अभियंता लखनऊ तलब

Advertisment
Advertisment