Advertisment

Shahjahanpur News: सीएम उद्यमी योजना में रिकॉर्ड आवेदन, जानिए रोजगार की उम्मीद लिए युवा कैसे करे आवेदन

शाहजहांपुर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत जिले में 1,700 युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए 5 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। अब तक 1,100 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 40 प्रतिशत आवेदन ग्रामीण क्षेत्रों से आए हैं

author-image
Harsh Yadav
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत जिले में 1,700 युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए 5 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। अब तक 1,100 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 40 प्रतिशत आवेदन ग्रामीण क्षेत्रों से आए हैं। इन आवेदनों में से 110 आवेदनकर्ताओं को ऋण भी मिल चुका है। यह ऋण बगैर गारंटी और ब्याज के प्रदान किया जाता है, जिसे 5 वर्षों में चुकाना होता है।इस योजना को राज्य सरकार की प्राथमिक योजनाओं में शामिल किया गया है, और इसके लिए जिला प्रशासन सहित अन्य उच्च अधिकारी भी लगातार समीक्षा कर रहे हैं। जिले को 1,700 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैऔर अप्रैल-मई में 1,100 आवेदन किए गए हैं। हाल ही में जलालाबाद में आयोजित एक कैंप में लगभग 800 आवेदन प्राप्त हुए थे।

आवेदन प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए बीडीओ स्तर पर विशेष लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। शून्य गरीबी उत्तर प्रदेश अभियान के तहत चिन्हित परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है, और इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी योजना का लाभ देने में वरीयता दी जा रही है।इच्छुक उम्मीदवार इस योजना के तहत आवेदन करने के लिएhttps://msme.cmyuva.org.in/supportवेबसाइट पर जा सकते हैं। उद्यमों और सेवा परियोजनाओं के लिए 5 लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज और गारंटी के मिलेगा, और परियोजना लागत पर 10 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाएगा। आवेदन स्वीकृत होने के बाद 15 से 20 दिनों में बैंक से ऋण स्वीकृत हो जाता है।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर में बड़ा हादसा... अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत; एक घायल

Breaking News: शाहजहांपुर के तिलहर में घर के अंदर सूटकेस से मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी

Advertisment

Crime Meeting: एसपी शाहजहांपुर ने ली अधीनस्थ अफसरों की क्लास, जानिए क्राइम कंट्रोल के क्या दिए टिप्स

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर मे खुलेगा एनडीआरएफ सेंटर, आपातकाल में मिलेगी मदद

Advertisment
Advertisment