/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/6057735566813939918-2025-07-24-19-47-17.jpg)
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर के तत्वावधान में बाल-मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं एवं उनकी सुरक्षा विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन संजय सरस्वती बाल विद्या मंदिर, हथौड़ा में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/प्राधिकरण के सचिव ओम प्रकाश मिश्र-तृतीय ने की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/6057735566813939917-2025-07-24-19-47-43.jpg)
शिविर में मिश्र ने बताया कि बच्चों को शिक्षा, संरक्षण, स्वास्थ्य और सम्मान से जुड़े कानूनी अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने साइबर अपराधों से सावधान रहने और कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क करने का सुझाव भी दिया। एल0ए0डी0सी0एस0 चीफ दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा, क्षतिपूर्ति योजनाएं, मध्यस्थता और लोक अदालत जैसी सेवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बच्चों को न्याय प्रणाली से जुड़ने और अपने विचार बेझिझक रखने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि ऐसे शिविर बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें जागरूक करने में सहायक होते हैं। उन्होंने बच्चों को एक सुरक्षित और सहयोगी वातावरण देने की आवश्यकता पर बल दिया। अंत में उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन पीएलवी अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डॉ. पंकज, प्रमोद, सुबोध, संत कुमार, उदित कुमार, अशोक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News : 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा
Shahjahanpur News: महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा को लेकर सपा महिला सभा का हल्ला बोल, ज्ञापन सौंपा