/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/uppscroaroexam2025-1752550964-2025-07-17-15-14-19.webp)
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद में आरओ-एआरओ (रिव्यू ऑफिसर - असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर) परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 27 जुलाई को आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है। कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 11,952 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी जो परीक्षा केंद्रों पर सतत निगरानी रखेंगे। वहीं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस फोर्स की भी तैनाती की जाएगी जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकी जा सके।
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा केंद्रों का चयन कर लिया गया है। परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा। केंद्रों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर नजर रखी जा सके। कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था भी संतुलित ढंग से की गई है। कुल 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक संबंधित विद्यालयों से होंगे जबकि शेष 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक की नियुक्ति डीआईओएस और जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर प्रधानाचार्य को केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सभी केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए विशेष प्रोटोकॉल अपनाया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे समय से पहले केंद्र पर पहुंचें और अपने साथ वैध पहचान पत्र और प्रवेश पत्र अवश्य लाएं। जिला प्रशासन का कहना है कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
वार्ड 2 बहादुरपुरा में कूड़े के ढेर, टूटी सड़कें और शिक्षा की कमी, पार्षद लापता: जनता बेहाल
एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं
स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित