Advertisment

भीषण गर्मी से बच्चों की तबीयत बिगड़ी, ओपीडी में रोजाना 150 से ज्यादा मरीज

शाहजहांपुर में गर्मी का प्रकोप बच्चों की सेहत पर भारी असर पद रहा है। मेडिकल कॉलेज की बाल रोग ओपीडी में रोजाना 150 से अधिक बच्चे बुखार, उल्टी, दस्त जैसी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं।

author-image
Harsh Yadav
मेडिकल कॉलेज में पर्चा बनाने के लिए लगी मरीजों की भीड़

मेडिकल कॉलेज में पर्चा बनाने के लिए लगी मरीजों की भीड़ Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुरवाईबीएननेटवर्क। जनपद में भीषण गर्मी ने बच्चों की सेहत पर गंभीर असर डाला है। तापमान में लगातार हो रही वृद्धि और लू जैसे हालात के कारण बच्चे बड़ी संख्या में बुखार, उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में बाल रोग विभाग में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। सामान्य दिनों में जहां 15 से 20 मरीज आते थे, वहीं अब रोजाना 150 के करीब बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से 30 से 40 बच्चे बुखार, डायरिया और उल्टी-दस्त जैसी समस्याओं से पीड़ित हैं।डॉक्टरों के अनुसार यह स्थिति गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी, दूषित खाद्य पदार्थों का सेवन और साफ-सफाई की कमी से उत्पन्न हो रही है। बच्चे अधिक संवेदनशील होने के कारण गर्मी की चपेट में जल्दी आ जाते हैं,

 जिससे उनका शरीर जल्दी डिहाइड्रेट हो जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक प्रकार का वायरल संक्रमण है, जो गर्मी में अधिक फैलता है।चिकित्सकों ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को घर का ताजा और साफ खाना ही दें, उबला हुआ पानी पिलाएं और बाहर के खाने-पीने से पूरी तरह परहेज करें। इसके साथ ही गर्मी से बचाने के लिए बच्चों को ढंक कर रखें और तेज धूप में बाहर न निकलने दें। उचित देखभाल से इन मौसमी बीमारियों से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग भी इस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर आईटीआई में 4802 छात्रों ने किया आवेदन, फिटर और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड सबसे पसंदीदा

शाहजहांपुर में 17 से 21 जून तक स्कूलों में मिड डे मील योजना की होगी जांच, बीईओ को निर्देश

Advertisment

शाहजहांपुर में निर्माण कार्य पर विवाद, दीवार बनाकर रोका रास्ता, तहसीलदार के आदेश पर प्रशासन ने की कार्रवाई

1857 की क्रांति में नौ दिन तक कांपता रहा शाहजहांपुर, मौलवी अहमद उल्लाह शाह ने अंग्रेजों की नींद उड़ाई

Advertisment
Advertisment