Advertisment

स्वच्छकारों के साथ भेदभाव रहित को हो व्यवहार, बोले पीएम. अजय योजना के केन्द्रीय सलाहकार समिति सदस्य धीरेंद्र बाल्मीकि

राज्य निगरानी समिति पीएम अजय के केन्द्रीय सलाहकार व सदस्य धीरेंद्र बाल्मीकि की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन में बैठक हुई। इस दौरान पंचायतीराज, समाज कल्याण, विकास, विद्युत, सिडको, स्वास्थ्य, जल निगम, आपूर्ति, सचिव मंडी आदि की समीक्षा की गई।

author-image
Narendra Yadav
राज्य निगरानी समिति की बेठक में पीएम अजय समेत योजनाओं की समीक्षा करते केंद्रीय सलाहकार व सदस्य धीरेंद्र वाल्मीकि

राज्य निगरानी समिति की बेठक में पीएम अजय समेत योजनाओं की समीक्षा करते केंद्रीय सलाहकार व सदस्य धीरेंद्र वाल्मीकि Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क ----------------)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता, शाहजहांपुर :  राज्य स्तरीय निगरानी समिति की सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में बैठक हुई। शासन की ओर से स्वच्छकार विमुक्ति एवं पुनर्वासन अधिनियम-2013 के तहत गठित समिति के सदस्य तथा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम अजय) केन्द्रीय सलाहकार धीरेंद्र कुमार बाल्मीकि ने पंचायती राज, जिला समाज कल्याण विकास, विद्युत, शिडको, स्वास्थ्य, जल निगम, आपूर्ति विभाग, सचिव मंडी के साथ प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना आदि की समीक्षा की। 

इस दौरान ‎बैठक में उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में बने शौचालय, उज्जवला योजना तथा बिजली सौभाग्य योजना के कनेक्शन, ज्योति बीमा स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी के साथ मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी ली। साथ ही स्ट्रीट लाइट,  कितने हैंडपम्प लगे आदि विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्मिकों को मास्क, ग्लव्स, आयुष्मान कार्ड, बीमा, उज्जवला गैस कनेक्शन, अंतोदय राशन कार्ड एवं समय से वेतन सहित आदि संसाधन एवं सुविधाएं मिलने पर जोर दिया।

पीएम अजय के 175 गांवों की गहन समीक्षा 

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित 175 गांव के विकास कार्यों के संबंध में धीरेंद्र बाल्मीकि ने गहन जानकारी ली। कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं 50 प्रतिशत से अधिक दलित आबादी वाले गांवों को विकसित करने के लिए अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों   के उत्थान के लिए हैा । पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने सबका साथ सबका विकास का संदेश दिया, जिसे धरातल पर उतारा जा रहा है। बोले स्वच्छकार समाज के साथ भेदभाव न हो, इस पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने महाकुंभ में स्वच्छकारों के पैर पखारने का कार्य किया जो ऐतिहासिक है। देश की आजादी के बाद अब तक किसी प्रधानमंत्री ने स्वच्छकार समाज पर इतना ध्यान दिया है।

यह अधिकारी रहे मौजूद 

‎इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, जिला विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह एवं जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बीके साहू, डिप्टी सीएमओ मो आसिफ आदि मोजूद रहे। 

‎यह भी पढें 

Advertisment

शाहजहांपुर में दो प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर केंद्रीय मंत्री से मांग, रेल मंत्री को लिखा पत्र

भारत स्काउट गाइड के जनक पंडित श्रीराम वाजपेयी के जन्मोत्सव पर उनकी जन्मस्थली में, नगर आयुक्त ने कही ये बडी बात

ग्राउंड रिपोर्टः परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिहं की प्रतिमा पर गंदगी व धूल, स्कूल -अस्पताल भी गए भूल, मनरेगा में फर्जीवाडा से लाखों का घोटाला

Advertisment
Advertisment