Advertisment

सफाई जागरूकता अभियान : मेयर अर्चना वर्मा ने सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

मेयर अर्चना वर्मा ने सफाई जागरूकता अभियान के तहत स्वयं सफाई कर स्वच्छता का सदेश दिया। इस पहल का उद्देश्य लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना और स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करना था। अभियान में नगर को कचरा मुक्त रखने की अपील की।

Ambrish Nayak & Harsh Yadav
मेयर अर्चना वर्मा ने सफाईकर्मियों संग नाली की सफाई

स्वयं सफाई कर स्वच्छता का सदेश देती शाहजहांपुर मेयर अर्चना वर्मा Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

मेयर अर्चना वर्मा ने सफाई जागरूकता अभियान के तहत स्वयं सफाई कर स्वच्छता का सदेश दिया। इस पहल का उद्देश्य  लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना और स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करना था। अभियान में नगर निगम के अधिकारी, सफाई कर्मचारी और स्थानीय नागरिकों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। मेयर ने स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने और शहर को कचरा मुक्त रखने की अपील की। 


स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन बनने का लक्ष्य

मेयर अर्चना वर्मा ने कहा कि शाहजहांपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सफाई केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें:Shahabuddin Rizvi : बरसाने की लठमार होली में मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी गलत

जनता से सहयोग की अपील

मेयर ने लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है और इसके जरिए हम अपने शहर को सुंदर और प्रदूषण मुक्त बना सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: गगनिका सांस्कृतिक समिति Shahjahanpur ने किया नाटक भुवनेश्वर दर का मंचन

सफाईकर्मियों को बताया असली हीरो

मेयर अर्चना वर्मा ने सफाईकर्मियों की मेहनत की सराहना करते हुए, उन्हें शहर का असली हीरो बताया। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी दिन-रात मेहनत कर शहर को स्वच्छ बनाए रखते हैं और हमें उनका सम्मान करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : UP Politics : यूपी सरकार ने जनता के गले में डाला कर्ज का नौलखा हार, Akhilesh Yadav ने पोस्ट शेयर कर CM योगी पर साधा निशाना

अभियान जारी रहेगा

Advertisment

यह सफाई अभियान शाहजहांपुर के अन्य इलाकों में भी जारी रहेगा। मेयर ने आश्वासन दिया कि नगर निगम स्वच्छता को प्राथमिकता देगा और शहर को गंदगी मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:Forest Spa Society की 18वीं मंजिल पर आग लगने से लोगों में फैली दहशत | YOUNG Bharat News

Advertisment
Advertisment