Advertisment

मुख्यमंत्री को भेजी शिकायतः थानेदारी चला रहे प्रधान, मनमानी कर रहे दरोगा-दीवान

जनपद के गढ़िया रंगीन थाना में प्रधान की दादागिरी चलने की शिकायतें मुख्यमंत्री को भेजी गई हैं। आरोप है कि प्रधान खनन कराने के साथ ही थाने का पूरा सिस्टम अपने हिसाब से चलवाते हैं जिससे आम लोगों को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर

मुख्यमंत्री को भेजने वाले आकाश, सचिन और कल्लू। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

गढ़िया रंगीन थाना आजकल जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि आरोप लग रहे हैं कि पूरे थाने में ग्राम प्रधान की दादागिरी चल रही है। जैसा प्रधान चाहते हैं वैसा ही पुलिस करती है। आरोप यहां तक हैं कि ग्राम प्रधान के गुर्गे अवैध खनन के कार्यों में भी जुटे हैं। 

इस संबंध में गढ़िया रंगीन के ही आकाश, सचिन और कल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत भी भेजी है। शिकायत में आरोप है कि प्रधान और प्रधान के परिवार के लोग हर समय थाने में डटे रहते हैं। एक सिपाही क्षेत्र के तमाम लोगों को अपना रिश्तेदार बताकर प्रधान की शह पर अवैध खनन कार्य करता है। एक मामले में प्रधान और उनके भाइयों पर एक मामले में चार्जशीट लग चुकी है। वहीं अब गांव के दूसरे लोगों पर भी झूठे मामलों में चार्जशीट लगवाने के लिए कोशिश कराई जा रही है। यह भी आरोप है कि कुछ सिपाहियों से साठगांठ करके उनके परिजनों के साथ मारपीट भी की जा रही है। एक दरोगा जब प्रधान की शिकायत नहीं सुनता है तो उसकी शिकायत भी की गई हैं। कुछ और भी पुलिसकर्मी हैं जो प्रधान की बात नहीं सुनते हैं उनकी शिकायतें एसपी से कराई गई हैं। 

यह भी पढ़ें--

Shahjahanpur News : कोलकाता में गंगा की लहरों में समा गए शाहजहांपुर को दो सगे भाई, शोक में डूबी मधुवन कालोनी

Shahjahanpur News : अम्मी जल्दी आ जाओ, ये लोग मार देंगे...और फिर आई नाजनीन की मौत की खबर

प्रधान ने की दरोगा के भ्रष्टाचार की शिकायत

Advertisment

गढ़िया रंगीन के प्रधान लालू प्रसाद ने भी मुख्यमंत्री को एक शिकायत भेजी है, जिसमें थाने के एक दरोगा पर आरोप है कि वह कई भ्रष्टाचार में लिप्त है। एक मुकदमे को रुपये लेकर खत्म करने का आरोप लगाया है। रिश्वत का पूरा पैसा अपनी पत्नी और बेटे के फोन पे नंबरों को ट्रांसफर कराया गया है। कहा है कि इस संबंध में जितने रुपये फोन पे नंबरों पर गए हैं उनकी जांच करा ली जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। 

Advertisment
Advertisment