/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/6291992733929292500-2025-07-06-12-58-46.jpg)
कांग्रेस ऑफिस शाहजहांपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद में संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी ने शाहजहांपुर जिले में संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूती देने के उद्देश्य से सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी की घोषणा के बाद अब ब्लॉक स्तर पर भी पार्टी ने सक्रियता बढ़ा दी है।जिला उपाध्यक्ष फुरकान कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने विभिन्न ब्लॉकों में कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं, ताकि स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा सके और जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाया जा सके।
घोषणा के अनुसार, खुटार ब्लॉक से हसरत अली, बंडा से रंजीत सिंह और पुवायां से सत्येंद्र त्रिवेदी को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, सिंधौली में कृष्ण चंद्र तिवारी, निगोही में हसमुद्दीन सिद्दीकी, जैतीपुर में आशाराम शर्मा और खुदागंज में अंकित गंगवार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा तिलहर ब्लॉक में सुरेश शुक्ला, मदनापुर में अखिलेश मिश्रा, कांट में ताहिर खान, जलालाबाद में सलमान अंसारी, मिर्जापुर में सोनपाल यादव, कलान में ओमपाल यादव तथा भावलखेड़ा में देवेंद्र कुमार गौतम को कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है।कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इन नियुक्तियों के माध्यम से पार्टी की जमीनी पकड़ मजबूत होगी और आगामी चुनावों के लिए एक सशक्त संगठनात्मक ढांचा तैयार किया जा सकेगा। सभी नवनियुक्त अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन को सक्रिय करने, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने और जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष करने के निर्देश दिए गए हैं।
कांग्रेस संगठन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिला व ब्लॉक स्तर के बाद अब सेक्टर व बूथ स्तर पर भी नए पदाधिकारियों की नियुक्तियां की जाएंगी। पार्टी का उद्देश्य है कि हर स्तर पर सक्रिय और जनसेवी नेतृत्व खड़ा किया जा सके।
यह संगठनात्मक कवायद कांग्रेस की आगामी रणनीतियों का हिस्सा है, जिसके तहत पार्टी 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट चुकी है।
यह भी पढ़ें:-
डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश