स्टेशन शाहजहांपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । रेलवे स्टेशन शाहजहांपुर के मुख्य गेट पर तैनात एक वर्दीधारी सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नशे की हालत में स्टेशन पर ही आग लगाने की धमकी देता नजर आ रहा है। यह वीडियो शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक (DRM) मुरादाबाद के एक्स (पूर्व ट्विटर) खाते पर साझा किया गया, जिससे हड़कंप मच गया। वीडियो स्टेशन के मुख्य गेट स्थित सरकुलेटिंग एरिया का है, जिसमें सिपाही की हालत नशे में प्रतीत हो रही है।वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि सिपाही लोगों से कह रहा है कि वह स्टेशन पर ही आग लगा देगा। इस वीडियो के सामने आने के बाद मंडल रेल प्रबंधक ने तत्काल संज्ञान लिया और स्थानीय अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। मामले को गंभीरता से लेते हुए जीआरपी कंट्रोल रूम को भी सूचित कर दिया गया है।
जांच में सामने आया है कि वीडियो में दिख रहा सिपाही शाहजहांपुर जीआरपी थाने में तैनात नहीं है। सिपाही की वर्दी पर लगी नेमप्लेट में ऋषि यादव नाम अंकित है। जीआरपी शाहजहांपुर के इंस्पेक्टर रेहान अली ने स्पष्ट किया कि ऋषि यादव नाम का कोई सिपाही उनके थाने में तैनात नहीं है। अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह सिपाही किस विभाग या थाने से संबंधित है।
फिलहाल वीडियो की सत्यता और सिपाही की पहचान की पुष्टि के लिए जांच जारी है। यंग भारत न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे और जीआरपी अधिकारी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच को प्राथमिकता दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में खेत में सांप के डसने से किसान की मौत
शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती घायल
शाहजहांपुर में 37 गांव चिन्हित, मलेरिया-डेंगू रोकने की होगी सख्त निगरानी