Advertisment

शाहजहांपुर में 37 गांव चिन्हित, मलेरिया-डेंगू रोकने की होगी सख्त निगरानी

शाहजहांपुर में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने हाई रिस्क गांवों में एंटी लार्वा स्प्रे, फॉगिंग, सफाई और स्कूलों में तुलसी व मेरीगोल्ड के पौधे लगाने के निर्देश दिए।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक

दस्तक अभियान की बैठक लेते जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंहPhotograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए ताकि मच्छर जनित बीमारियों को रोका जा सके।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 37 गांव ऐसे हैं जहां मच्छरों से होने वाली बीमारियों का खतरा ज्यादा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन गांवों में घर-घर जाकर स्प्रे कराएं और तालाबों में मच्छर खाने वाली गम्बूसिया मछलियां छोड़ी जाएं।

Advertisment

डीएम ने स्वास्थ्य अधिकारियों को कहा कि वे खुद गांवों में जाएं और फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे, और झाड़ियों की सफाई जैसे काम तेजी से करवाएं। साथ ही हर न्याय पंचायत में फॉगिंग मशीन खरीदी जाए।उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि 10 जुलाई से पहले हर स्कूल में तुलसी और मेरीगोल्ड जैसे पौधे लगाए जाएं ताकि मच्छरों से बचाव हो सके।डीएम ने कहा कि सभी हेल्थ सेंटरों पर सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) की नियमित मौजूदगी जरूरी है गैरहाजिर रहने पर कार्रवाई होगी।

गौशालाओं में सफाई, चूना डालना और जल भराव रोकने के निर्देश भी दिए गए। दस्तक अभियान के दौरान टीमें घर-घर जाकर कूलर, टूटे बर्तन, गमले, टायर आदि की जांच करेंगी और लोगों को मच्छर से बचने के उपाय बताएंगी।स्वास्थ्य, नगर निगम, पंचायत, पशुपालन, कृषि सहित सभी विभागों को मिलकर सफाई, फॉगिंग और जल निकासी का काम नियमित रूप से करने को कहा गया है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, सीएमओ डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, एडीएम अरविंद कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

CM Samoohik Vivaah Yojana: तिलहर में 83 जोड़ों ने लिए एक साथ सात फेरे, 14 मुस्लिम जोड़ों ने पढ़ा निकाह

शाहजहांपुर में स्कूली वाहनों पर एक्शन, 10 वाहन सीज, परिवहन विभाग का विशेष चेकिंग अभियान शुरू

एस.एस. कॉलेज में Banking Career पर छात्रों को मिला मार्गदर्शन, जानिए विशेषज्ञों ने क्या दिए टिप्स

Advertisment

Old Pension बहाली समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर BPMS का राष्ट्रव्यापी आंदोलन, तीन जुलाई से शुरू

व्हाट्सएप कॉल पर किया Digital arrest, करोड़ों की ठगी करने वाले 7 साइबर ठग गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment