/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/uproar-at-banthra-sub-centre-2025-07-31-18-33-03.png)
बंथरा उपकेंद्र पर हंगामा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद के बंथरा स्थित बिजली उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं ने भारी हंगामा किया। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज लोग दोपहर में उपकेंद्र पहुंच गए और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र की कुर्सियों, मीटरों को तोड़ा और दरवाजों व खिड़कियों पर ईंट-पत्थर बरसाए।
आक्रोशित लोगों ने संविदा कर्मचारी मोहम्मद रिजवान का मोबाइल भी छीन लिया और उसे चुप रहने की चेतावनी दी। साथ ही मौके पर मौजूद जेई और एसडीओ के साथ गाली-गलौज की गई। एसएसओ द्वारा सूचना दिए जाने पर जेई रामकुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद जेई ने संबंधित उपद्रवियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले जहां 24 घंटे बिजली मिलती थी, वहीं अब दिन में करीब 6 घंटे की कटौती हो रही है। सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं दी जा रही। इस रोस्टरिंग के चलते लोगों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ऊपर से आए दिन लोकल फॉल्ट के कारण उपलब्ध बिजली भी बाधित हो जाती है।
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रोस्टरिंग आदेश के अनुसार की जा रही है, और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उपद्रवियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढें
मनरेगा में गुणवत्ता से समझौता नहीं, गड़बड़ी पर होगी कठोर कार्रवाई : केशव प्रसाद मौर्य