Advertisment

Shahjahanpur News:: बारह पत्थर चौराहे पर ओवर रेट शराब बेचने पर युवक से मारपीट, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

जलालाबाद के बारह पत्थर चौराहे पर मुकेश कुमार का कहना है कि उसने निर्धारित मूल्य पर शराब मांगी, लेकिन दुकान कर्मी ओवर रेट पर शराब देने की बात कहने लगे। विरोध करने पर उसे गालियां दी गईं और धक्का-मुक्की कर दुकान से बाहर निकाल दिया गया।

author-image
Harsh Yadav
OVER-RATE-F

OVER-RATE Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता जनपद के जलालाबाद नगर के बारह पत्थर चौराहे स्थित कम्पोजिट अंग्रेजी शराब की दुकान पर ओवर रेट शराब बेचने को लेकर सोमवार 10 जून को विवाद हो गया। काशीराम कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार शराब खरीदने पहुंचा था। उसने सेल्समैन को 350 रुपये देकर 8 पीएम ब्लैक हाफ मांगा, लेकिन सेल्समैन ने 240 रुपये वाला 8 पीएम सादा हाफ दे दिया।जब मुकेश ने आपत्ति जताई और शेष पैसे वापस मांगे, तो सेल्समैन भड़क गया। आरोप है कि उसने मुकेश के साथ गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से मारपीट की। पीड़ित ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुलवाई और शिकायत दर्ज कराई, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

परेशान होकर मुकेश ने एसपी को प्रार्थना पत्र भेजकर सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।स्थानीय लोगों का कहना है कि जलालाबाद क्षेत्र में कई शराब के ठेकों पर लंबे समय से ओवर रेट पर शराब बेची जा रही है। इस संबंध में कई बार आबकारी विभाग को अवगत कराया जा चुका है, मगर आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।इस लापरवाही के चलते उपभोक्ता महंगे दामों पर शराब खरीदने को मजबूर हैं, जिससे असंतोष बढ़ता जा रहा है। अब देखना यह है कि पुलिस व प्रशासन इस गंभीर मामले पर क्या कदम उठाता है।


यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर में मछली पकड़ते समय मगरमच्छ ने युवक को नदी में खींचा, शव की तलाश दूसरे दिन भी जारी

शाहजहांपुर : युवक ने कमरे में फंदे से लटककर दी जान

शाहजहांपुर में मगरमच्छ ने मछली पकड़ रहे व्यक्ति को नदी में खींचा, बचाने में नाकाम रहा भतीजा — रेस्क्यू जारी

Advertisment

विश्व रक्तदाता दिवसः शाहजहांपुर में 40 लोगों ने किया रक्तदान, अफसर और एनसीसी कैडेट भी हुए शामिल

Advertisment
Advertisment