Advertisment

ड्यूटी टाइम में खर्राटे भरते दिखे सहकारी बैंक मैनेजर, किसानों ने लगाए कमीशनखोरी के आरोप, वीडियो वायरल

शाहजहांपुर के सहकारी बैंक मैनेजर का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे ड्यूटी टाइम में काउंटर पर सोते नजर आ रहे हैं। किसानों ने भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के आरोप लगाए। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से जांच व कार्रवाई की मांग की है।

author-image
Ambrish Nayak
6154628255190207689

खर्राटे भरते सहकारी बैंक मैनेजर

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। कस्बे की सहकारी बैंक शाखा इन दिनों चर्चाओं में है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में शाखा प्रबंधक को ड्यूटी टाइम में काउंटर पर पैर फैलाकर खर्राटे भरते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो ने बैंक प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

किसानों का आरोप है कि शाखा प्रबंधक अक्सर दफ्तर में आराम फरमाते रहते हैं। जब कोई किसान या ग्राहक खाता संबंधी काम या लोन की जानकारी लेने पहुंचता है तो उन्हें फटकार लगाकर लौटा दिया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि सहकारी बैंकों और समितियों में भ्रष्टाचार चरम पर है। किसानों को समय पर लोन और सुविधाएं नहीं मिल पातीं। यही वजह है कि किसानों में नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है।

पहले भी लगे थे आरोप

कुछ दिन पूर्व चिलौआ निवासी गुलाब चंद्र त्रिपाठी ने गंभीर आरोप लगाए थे कि उनका करंट अकाउंट खोलने और लोन पास कराने के लिए शाखा प्रबंधक ने कमीशन मांगा था। कमीशन न देने पर उनकी लोन फाइल रिजेक्ट कर दी गई। यह मामला अभी जांच के दायरे में है।

ग्रामीणों ने की जांच की मांग

फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि बैंक प्रबंधन पर कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि जब तक ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, किसानों की समस्याएं यूं ही बनी रहेंगी।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर में पूर्व सैनिकों की बैठक, शस्त्र लाइसेंस व गृहकर माफी सहित उठीं कई मांगें

Advertisment

शाहजहांपुर को मिला नया विकास प्राधिकरण कार्यालय, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया उद्घाटन

शाहजहांपुर में 18.75 करोड़ की लागत से आधुनिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट शुरू, वित्त मंत्री ने किया लोकार्पण

Advertisment
Advertisment