/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/6150092181315114084-2025-08-24-18-17-57.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार को नगर निगम शाहजहांपुर की ओर से स्वच्छ भारत मिशन योजना अन्तर्गत निर्मित 18.75 करोड़ रुपये लागत वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग प्लांट का फीता काटकर और बटन दबाकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर महापौर अर्चना वर्मा, सांसद अरुण कुमार सागर, विधायक अरविन्द कुमार, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी और नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
वैज्ञानिक तरीके से होगा कचरे का निस्तारण
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/whatsapp-image-2025-2025-08-24-18-06-58.jpeg)
मंत्री खन्ना ने कहा कि लोकार्पण के बाद से ही प्लांट का संचालन शुरू हो जाएगा। महानगर क्षेत्र से कॉम्पेक्टर के जरिए प्रतिदिन आने वाले गीले और सूखे कचरे का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण होगा। गीले कचरे से खाद तैयार की जाएगी, जिसका उपयोग विभिन्न कार्यों में किया जा सकेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि घरों से निकलने वाला कचरा अलग-अलग कर नगर निगम के वाहनों को ही दें।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/whatsapp-image-2025-08-24-18-19-33.jpeg)
130 टन क्षमता वाला आधुनिक प्लांट
नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि 5.95 हेक्टेयर क्षेत्र में बने इस प्लांट की क्षमता 130 टन प्रतिदिन है। इसमें सिविल वर्क पर 12.69 करोड़ और मैकेनिकल कार्य पर 6.06 करोड़ रुपये की लागत आई। प्लांट में प्री-शार्टिंग यूनिट, आरडीएफ यूनिट, कम्पोस्ट पैड, वेट वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, मशीन शेड, सैनेटरी लैंडफिल, सीसी रोड और अन्य आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। संचालन का जिम्मा मेरठ की मै० इनवायरन आर्गेनिक वर्क्स एंड सप्लायर्स को सौंपा गया है।
इंदौर की तर्ज पर शहर को स्वच्छ बनाने की अपील
मंत्री ने कहा कि शाहजहांपुर को स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर की तरह अग्रणी बनाना है। इसके लिए पार्षद सक्रिय रूप से सफाई व्यवस्था पर काम करें। उन्होंने सुझाव दिया कि परिसर और वार्डों में चंपा, चमेली, रातरानी जैसे पौधों का रोपण किया जाए ताकि वातावरण भी सुगंधित और स्वच्छ रहे।
सम्मान और वृक्षारोपण भी हुआ
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/whatsapp-image-2025-08-24-18-04-20.jpeg)
कार्यक्रम में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निगम के ऑपरेटर और एनिमेटर्स को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं भारतीय स्टेट बैंक की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मंत्री ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस मौके पर उपसभापति वेद प्रकाश मौर्य, विभिन्न ब्लॉकों के प्रमुख, नगर निगम अधिकारी-कर्मचारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर को मिला नया विकास प्राधिकरण कार्यालय, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया उद्घाटन
अच्छी खबरः शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम होगा परशुरामपुरी, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी
शाहजहांपुर में पूर्व सैनिकों की बैठक, शस्त्र लाइसेंस व गृहकर माफी सहित उठीं कई मांगें