Advertisment

शाहजहांपुर को मिला नया विकास प्राधिकरण कार्यालय, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया उद्घाटन

नगर विकास को तीव्र गति मिलेगी। अब विकास प्राधिकरण को नया कार्यालय मिल गया है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को ककरा में कार्यालय का उदघाटन किया। इस दौरान डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र आदि अधिकारी मौजूद रहे।

author-image
Ambrish Nayak
6150092181315113704

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। शहर के सुनियोजित विकास को अब तीव्र गति मिलेगी। विकास प्राधिकरण से जुड़े काम भी और आसान हो जाएंगे। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को न्यू ककरा सिटी स्थित विकास प्राधिकरण के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष समेत अधिकारी भी मौजूद रहे।

pradhikaran
जिला प्राधिकरण शाहजहांपुर 

समय से होंगे प्राधिकरण संबंधी कार्य

6150092181315113708
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि नए कार्यालय से नागरिकों को प्राधिकरण से जुड़े कामकाज में तेजी और सुविधा मिलेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब लोगों को विकास कार्यों से संबंधित सेवाएं एक ही जगह पर आसानी से उपलब्ध होंगी। डीएम धर्मेद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कार्यालय बनने से अब प्राधिकरण से जुड़े सभी कार्य समय पर और पारदर्शी ढंग से किए जाएंगे। इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी और शहर के विकास कार्यों में गति आएगी।

Advertisment

इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त डॉ. विपिन मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र सिंह, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज मिश्रा, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग सुरेंद्र नाथ बाल्मीकि, चौक मंडल अध्यक्ष वैभव खन्न, कवि डॉ इंदु अजनबी, आनंद मिश्रा सहित नगर के वरिष्ठ नागरिक और नगर निगम के पार्षदगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें;

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने परशुराम मंदिर में पूजा-अर्चना कर विकास कार्यों का लिया जायजा, बोले - समय पर पूरा हो सौंदर्यकरण कार्य

जरा याद करो कुर्बानीः काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों को मंत्री सुरेश खन्ना समेत जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों ने समाजसेवियों ने किया नमन

Advertisment

अच्छी खबरः शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम होगा परशुरामपुरी, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी

Advertisment
Advertisment