Advertisment

Shahjahanpur News : प्रेम-प्रसंग में युगल ने खाया जहर, युवती की मौत, युवक की हालत गंभीर

जनपद के थाना खुटार क्षेत्र के गांव रुजहा में प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
Harsh Yadav
प्रेम-प्रसंग में युगल ने खाया जहर, युवती की मौत

प्रेम-प्रसंग में युगल ने खाया जहर, युवती की मौत Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के थाना खुटार क्षेत्र के गांव रुजहा में प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार, गांव रुजहा निवासी 20 वर्षीय युवती और पास के गांव का युवक आपस में एक-दूसरे से प्रेम करते थे। बताया जा रहा है कि दोनों के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। इसी बात से आहत होकर दोनों ने गांव के बाहर एक सुनसान स्थान पर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद जब उनकी हालत बिगड़ने लगी, तो ग्रामीणों ने उन्हें देखकर शोर मचाया और परिजनों को सूचना दी।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें:- BREAKING: उज्जैन के महाकाल लोक में लगी भीषण आग, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी


परिजन दोनों को आनन-फानन में खुटार सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवक की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है। गांव में इस दुखद घटना से शोक का माहौल है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:- एयर एक्सरसाइजः शाहजहांपुर की हवाई पट्टी से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमानों की ताकत सुनकर पाकिस्तान के छूटते हैं छक्के

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, मवेशी भगाने पर हुआ था विवाद

Advertisment
Advertisment