Advertisment

शाहजहांपुर न्यूजः महिला की हालत बिगड़ने पर शाहजहांंपुर में खड़ी रही शहीद एक्सप्रेस

अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस में एक महिला की हालत बिगड़ गई। ट्रेन के शाहजहांपुर रुकने पर उसे अधिक देर तक खड़ा किया गया। जब तक डाक्टर के आने पर महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया इसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर न्यूज

Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांंपुर वाईबीएन संवाददाता

अमृतसर से जयनगर जा रही शहीद एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला की हालत बिगड़ गई। ट्रेन में उपचार की कोई व्यवस्था नहीं होने से परिजन परेशान हो गए। जब ट्रेन मुरादाबाद से चली तो इसके बाद महिला असहनीय दर्द से कराह उठी। इसकी सूचना टीटी को दी गई। टीटी ने कंट्रोल को मैसेज पास करके ट्रेन को शाहजहांपुर में रुकवाकर उपचार कराया।

शहीद एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 14674) अमृतसर से चलकर जयनगर जाती है। शहीद एक्सप्रेस के कोच नंबर एस वन में बर्थ नंबर 47 पर संजू देवी (26) दिल्ली से परिवार के साथ भाटापारा रानी स्टेशन तक जा रही थीं। मुरादाबाद से निकलने के बाद संजू देवी की हालत खराब हो गई। संजू देवी ने ट्रेन में चल रहे टीटी को बताया टीटी ने कंट्रोल को बताया। कंट्रोल के आदेश पर शाहजहांपुर में ट्रेन को रोका गया। जहां डॉक्टर राजेंद्र माथुर और और शेष कर्मचारियों ने प्राथमिक उपचार किया। उसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। जिस कारण 10 मिनट ट्रेन शाहजहांपुर स्टेशन पर खड़ी रही। डॉक्टर राजेंद्र माथुर ने बताया कंट्रोल से आदेश आया था कि शहीद एक्सप्रेस में महिला की हालत बिगड़ी है, प्राथमिक उपचार किया जाए। कंट्रोल के आदेश पर उपचार किया गया था।

यह भी पढ़ेंः-

शाहजहांपुर न्यूजः रोजा के लोको पायलट नंदलाल और चंदन को सुरक्षित और समयबद्ध ट्रेन संचालन में विशिष्ट सेवा प्रमाण-पत्र

शाहजहांपुर न्यूजः 1962 पर करें काल, पशुओं का तुरंत होगा उपचार, फ्री मिलेंगी दवाएंं

Advertisment
Advertisment