Advertisment

क्राइमः अजीजगंज फायरिंग प्रकरण में घायल तीन भाइयों में एक की मौत, तनाव बढ़ा, पुलिस तैनात

शाहजहांपुर जनपद के अजीजगंज में सोमवार रात फायरिंग प्रकरण में घायल तीन भाइयों मेें सबसे बड़े भाई कमलेश की लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद अजीजगंज में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर न्यूज

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरस वाईबीएन नेटवर्क

अजीजगंज में सोमवार की रात हुई फायरिंग में गोली लगने से घायल तीन भाइयों में एक की मौत हो गई। पुलिस ने मौत की सूचना मिलते ही तत्काल अजीजगंज में पुलिस तैनात कर दी है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए धरपकड़ अभियान चला रही है। 

शहर की चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में निवासी कमलेश, जितेंद्र और अखिलेश की मोहल्ले के ही शेरू से ट्रांसपोर्ट को लेकर रंजिश थी। सोमवार को बच्चों के विवाद के बाद इसी रंजिश में दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के बाद आरोपी शेरू अपने रिश्तेदार रामकिशोर के साथ तमंचा लेकर आया। उसने कमलेश के ऊपर फायरिंग कर दी थी। इसके बाद तलवार से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। कमलेश के प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया था। भाई की आवाज सुनकर बाहर आए जितेंद्र पर भी बेरहमी से हमला कर गोली मार दी गई थी। जिससे जितेंद्र भी तड़पकर वहीं गिर गया। तीसरे भाई अखिलेश को भी गोली मारकर घायल कर दिया। तीनों भाई और आरोपी ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते हैं। आरोप है कि शेरू तीनों को जान से मारने के लिए खींचकर ले जाने लगा। लेकिन परिजनों के विरोध के चलते नहीं ले जा सका। भागते समय एक वाहन में आग लगा दी। फायरिंग की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची तब तक आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को तुरंत मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। इस बीच कमलेश और जितेंद्र की हालत ज्यादा गंभीर बताई गई। दोनों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घायल कमलेश की उपचार के दौरान लखनऊ में मौत होने की खबर है। यह सूचना मिलते ही तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई। एसपी ने अजीजगंज में कमलेश के घर के आसपास पुुलिस तैनात करा दी है।  

एसपी ने शुरू कराई आरोपियों की धरपकड़ 

अजीजगंज में हुई घटना में घायल कमलेश की मौत के बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने शेरू और रामकिशोर की तलाश में दबिशें देने को अभियान शुरू करा दिया है। दूसरी तरफ पता चला है कि शेरू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन पूछताछ करने की वजह से पुलिस अभी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है। क्योंकि शेरू शातिर अपराधी बताया जा रहा है। उसके ऊपर कई मुकदमे भी हैं। 

यह भी पढ़ेंः-

क्राइमः शाहजहांपुर के अजीजगंज में तीन सगे भाइयों पर फायरिंग, दो की हालत गंभीर, प्राइवेट पार्ट भी काटा

Advertisment

शाहजहांपुर न्यूजः अयोध्या और नैमिषारण्य को शाहजहांपुर से सीधी मिलेगी बस, किराया भी कम

Advertisment
Advertisment