Advertisment

क्राइम: अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी

शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला का शव मिला। हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी। पहचान के लिए जनता से सहयोग की अपील की गई।

Anurag Mishra & Harsh Yadav
क्राइम

पुलिस Photograph: (ybn network )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

शाहजहांपुर जिले के थाना खुटार क्षेत्र में 22 मार्च 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। शव बरगढ़ पुल के पास मिला, जो करीब 10-15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है, हालांकि जांच के बाद ही सटीक कारण स्पष्ट हो पाएगा। 

यह भी पढ़ेंहेल्थ : संचारी रोग नियंत्रण दस्तक की सीडीओ ने ली जानकारी

पुलिस ने मौके से मिले सुरागों को जांच के लिए भेजा

महिला की पहचान अज्ञात महिला की उम्र करीब 35-40 वर्ष आंकी जा रही है। शव पर गुलाबी सूट, गहरे हरे रंग का गोटेदार दुपट्टा, आसमानी सलवार, और पैर में नीली सैंडल मिली है। शव की हालत को देखते हुए पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए जनता से सहयोग की अपील की है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: नगर निगम ने की, 87 लाख रुपये की वसूली

हत्या की आशंका, जांच जारी 

पुलिस को मौके से कोई भी पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिले हैं, जिससे महिला की पहचान की जा सके। शव पर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Actress Shalini Pandey की पसंदीदा को-स्टार हैं शबाना आजमी, बोलीं- 'उन्होंने मुझे प्रेरित किया'

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए 

Advertisment

जनता से सहयोग की अपील पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इस महिला के बारे में कोई जानकारी हो तो वे तुरंत थाना खुटार से संपर्क करें। जानकारी देने के लिए नंद किशोर शर्मा (मो. 9105498221) या थाना खुटार (मो. 9454404203) पर संपर्क किया जा सकता है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। 

यह भी पढ़ें: सड़क हादसा : शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई कार चार घायल, दो की हालत गंभीर

Crime
Advertisment
Advertisment