/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/6271424208563193177-2025-06-29-14-00-16.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सीटी स्कैन मशीन पिछले 15 दिनों से खराब पड़ी है, जिससे रोजाना जांच कराने वाले 30 से 35 मरीज प्रभावित हो रहे हैं। ओपीडी और ट्रॉमा सेंटर आने वाले मरीजों को अब निजी सेंटरों पर जाकर महंगे दामों में सीटी स्कैन कराना पड़ रहा है।
मशीन को सुधारने के लिए इंजीनियरों की टीम कई बार आई, लेकिन तकनीकी फॉल्ट पकड़ में नहीं आया। बताया जा रहा है कि यह समस्या बिजली के वोल्टेज में उतार-चढ़ाव के कारण है। इस बाबत बिजली निगम की टीम ने भी निरीक्षण किया, लेकिन समाधान नहीं निकल सका। कॉलेज प्रशासन की ओर से सीटी स्कैन यूनिट के बाहर पर्चा लगाकर वोल्टेज की समस्या की सूचना दी गई है। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार का कहना है कि मशीन को जल्द से जल्द ठीक कराने के प्रयास जारी हैं, ताकि मरीजों को राहत मिल सके।
महिला-बाल रोग विभाग को शिफ्ट करने की योजना अधर में
इधर मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में जगह की कमी के कारण महिला व बाल रोग विभाग को नए भवन में शिफ्ट करने की योजना भी लंबे समय से लटकी हुई है। बीते वर्ष बाढ़ के दौरान इन विभागों को स्थानांतरित करने की बात कही गई थी लेकिन एक साल बाद भी यह योजना अमल में नहीं आ सकी है। ओपीडी परिसर में जगह न होने के कारण महिला रोग विभाग के बाहर रोज लंबी लाइन लगती है। कई बार महिलाओं को मुख्य गेट तक बैठना पड़ता है। इससे न केवल मरीजों को परेशानी होती है बल्कि व्यवस्था भी बाधित होती है।
मरीज बोले- सुनवाई नहीं हो रही
मरीजों और तीमारदारों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था सुधारने के दावे केवल कागजों तक सीमित हैं। न तो सीटी स्कैन मशीन सही हो रही है और न ही विभागों का स्थानांतरण हो पा रहा है।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: इफको केंद्रों के प्रभारी प्रशिक्षण पर, खाद वितरण बंद
Shahjahanpur News: सोशल मीडिया के जरिए यातायात नियमों की दी जाएगी जानकारी
Shahjahanpur News: पिता की डांट से नाराज छात्रा लापता, पुलिस कर रही तलाश
Shahjahanpur News:चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में अफीम बरामद