Advertisment

Shahjahanpur News:चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में अफीम बरामद

शाहजहांपुर के जैतीपुर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 804 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद अफीम की कीमत करीब 2.40 लाख रुपये आंकी गई है।

author-image
Harsh Yadav
जैतीपुर पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा।

जैतीपुर पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जैतीपुर थाना पुलिस ने शनिवार सुबह बंडिया खुर्द गांव के तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 804 ग्राम अफीम बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग दो लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है।

पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तिराहे पर चेकिंग शुरू की। पुलिस को देखकर दो संदिग्ध व्यक्ति खुशीराम और रामप्रकाश, निवासी बंडिया, भागने लगे। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उन्हें पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से अफीम के साथ दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी खेतीबाड़ी का काम करते हैं और रामप्रकाश सब्जी भी बेचता है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि अफीम कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की जानकारी एकत्र की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

शाहजहांपुर को मिलेगा नया स्वरूप, डीएम ने पेश किया 100 करोड़ का विकास मॉडल

शाहजहांपुर में 38 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 45 आयुष चिकित्सकों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा की तरह उसकी खाद भी नकली निकली?

Advertisment

शाहजहांपुर में बिजली संकट से जूझ रहे ग्रामीण, अभियंताओं का घेराव कर फूटा आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

Advertisment
Advertisment