Advertisment

Shahjahanpur News: इफको केंद्रों के प्रभारी प्रशिक्षण पर, खाद वितरण बंद

इफको किसान सेवा केंद्र पुवायां, खुटार और बंडा के बंद होने से किसानों को यूरिया खाद के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय किसान यूनियन ने अधिकारियों से चेतावनी दी है कि यदि केंद्र नहीं खुले तो आंदोलन किया जाएगा।

author-image
Harsh Yadav
इफको केंद्रों के प्रभारी प्रशिक्षण पर, खाद वितरण बंद1

इफको केंद्रों के प्रभारी प्रशिक्षण पर, खाद वितरण बंद1 Photograph: (प्रतीकात्मक)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।इफको किसान सेवा केंद्र पुवायां, खुटार और बंडा के प्रभारियों के प्रशिक्षण पर जाने से केंद्र बंद हो गए हैं, जिससे किसानों को खाद के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समय धान की रोपाई का सीजन है, और किसान धान की फसल के लिए डीएपी और यूरिया खाद का प्रयोग करते हैं। इफको की खाद को किसान प्राथमिकता देते हैं, जिसके चलते इन केंद्रों पर किसानों की लंबी कतारें लगती हैं।

लेकिन, इस समय इफको पुवायां के प्रभारी चंद्रास मजूमदार, खुटार के प्रभारी राजीव चौधरी और बंडा के प्रभारी अरविंद कुमार को प्रशिक्षण के लिए गुड़गांव भेजा गया है, जिसके कारण इन केंद्रों के बंद होने से किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। पुवायां के किसान राजकुमार, चंद्रपाल और विकास कुमार शनिवार को यूरिया लेने के लिए इफको केंद्र पहुंचे, लेकिन उन्हें केंद्र बंद मिला। किसानों का कहना है कि धान की रोपाई के बाद यूरिया का इस्तेमाल अत्यंत आवश्यक है, लेकिन केंद्र बंद होने से उन्हें निजी दुकानों से यूरिया खरीदनी पड़ेगी।

मामले की जानकारी मिलते ही भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह यादव भी इफको केंद्र पहुंचे और केंद्र बंद होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यदि प्रभारियों को प्रशिक्षण पर भेजना था, तो खाद वितरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए थी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक केंद्र नहीं खुले, तो आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

शाहजहांपुर को मिलेगा नया स्वरूप, डीएम ने पेश किया 100 करोड़ का विकास मॉडल

शाहजहांपुर में 38 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 45 आयुष चिकित्सकों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा की तरह उसकी खाद भी नकली निकली?

Advertisment

शाहजहांपुर में बिजली संकट से जूझ रहे ग्रामीण, अभियंताओं का घेराव कर फूटा आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

Advertisment
Advertisment