Advertisment

Shahjahanpur News: सोशल मीडिया के जरिए यातायात नियमों की दी जाएगी जानकारी

शाहजहांपुर में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस सोशल मीडिया के जरिये यातायात नियमों की जानकारी देगी। वीडियो क्लिप बनाकर लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग के लिए जागरूक किया जाएगा।

author-image
Harsh Yadav
यातायात नियमों की दी जाएगी जानकारी

यातायात नियमों की दी जाएगी जानकारी Photograph: (प्रतीकात्मक)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान की नई योजना तैयार की है। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अभियान के तहत पांच मिनट की वीडियो क्लिप तैयार की जा रही है, जिसे स्कूलों, व्यापार मंडलों और आम नागरिकों को दिखाकर उन्हें हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

टीएसआई विनय पांडेय ने बताया कि जिले में जून महीने में 27 दिनों के भीतर 50 सड़क हादसे हुए, जिनमें 35 लोगों की जान चली गई। अधिकतर हादसे तेज रफ्तार और सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण हुए। इन चिंताजनक आंकड़ों के बाद यातायात विभाग ने सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर आमजन को जागरूक करने का निर्णय लिया है।

वीडियो क्लिप के माध्यम से नियमों के पालन के महत्व को रोचक और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा। यह योजना भविष्य में भी जारी रहेगी और इसे लगातार अपडेट किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

शाहजहांपुर को मिलेगा नया स्वरूप, डीएम ने पेश किया 100 करोड़ का विकास मॉडल

शाहजहांपुर में 38 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 45 आयुष चिकित्सकों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा की तरह उसकी खाद भी नकली निकली?

Advertisment

शाहजहांपुर में बिजली संकट से जूझ रहे ग्रामीण, अभियंताओं का घेराव कर फूटा आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

Advertisment
Advertisment