/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/capture-2025-06-29-12-31-14.png)
यातायात नियमों की दी जाएगी जानकारी Photograph: (प्रतीकात्मक)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान की नई योजना तैयार की है। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अभियान के तहत पांच मिनट की वीडियो क्लिप तैयार की जा रही है, जिसे स्कूलों, व्यापार मंडलों और आम नागरिकों को दिखाकर उन्हें हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
टीएसआई विनय पांडेय ने बताया कि जिले में जून महीने में 27 दिनों के भीतर 50 सड़क हादसे हुए, जिनमें 35 लोगों की जान चली गई। अधिकतर हादसे तेज रफ्तार और सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण हुए। इन चिंताजनक आंकड़ों के बाद यातायात विभाग ने सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर आमजन को जागरूक करने का निर्णय लिया है।
वीडियो क्लिप के माध्यम से नियमों के पालन के महत्व को रोचक और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा। यह योजना भविष्य में भी जारी रहेगी और इसे लगातार अपडेट किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर को मिलेगा नया स्वरूप, डीएम ने पेश किया 100 करोड़ का विकास मॉडल
शाहजहांपुर में 38 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 45 आयुष चिकित्सकों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा की तरह उसकी खाद भी नकली निकली?
शाहजहांपुर में बिजली संकट से जूझ रहे ग्रामीण, अभियंताओं का घेराव कर फूटा आक्रोश, सौंपा ज्ञापन