Advertisment

साइबर ठगों ने प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट के नाम पर उड़ा लिए 11 लाख रुपये, कहा– अब इन रुपयों को भूल जाओ

शाहजहांपुर के आरसी मिशन थाना क्षेत्र निवासी फैसल से प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर 11.26 लाख रुपये की साइबर ठगी। दो खातों में भेजी रकम, कॉलर बोला– अब भूल जाओ। साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

author-image
Harsh Yadav
साइबर ठगी, मामला दर्ज शाहजहांपुर

साइबर ठगी, मामला दर्ज शाहजहांपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। आरसी मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला दलेलगंज निवासी फैसल ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट के नाम पर 11 लाख 26 हजार रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाया है।पीड़ित फैसल के अनुसार, उन्हें 26 मई को एक अनजान कॉल आया जिसमें कॉलर ने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताया और सूरत में एक फायदे का इन्वेस्टमेंट प्लान देने का दावा किया। झांसे में आकर फैसल ने कॉलर के बताए अनुसार दो अलग-अलग खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने सूरत के दाभी काजलबेन गोविंद भाई के खाते में 7,03,328 रुपये और राजू भाई बाबू भाई के खाते में 4,23,000 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से भेजे।

पैसे भेजने के बाद जब फैसल ने कॉलर से संपर्क करने की कोशिश की तो उसने साफ शब्दों में कहा, “अब इन रुपयों को भूल जाओ।” इसके बाद फैसल को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल ने बैंक खातों और ट्रांजैक्शन डिटेल्स खंगालनी शुरू कर दी हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।यह मामला एक बार फिर चेतावनी देता है कि अंजान कॉल्स और बिना पुष्टि किए गए इन्वेस्टमेंट प्लान्स के झांसे में न आएं। साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जागरूक रहना बेहद जरूरी है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लेन-देन की जानकारी तुरंत साइबर थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर में मौसम का मिजाज बदला: दिन में उमस, शाम को झमाझम बारिश

शाहजहांपुर में 195 लेखपालों के तबादले, ADM प्रशासन रजनीश मिश्रा ने जारी किए आदेश

शाहजहांपुर में अभियंताओं का आक्रोश फूटा, डीएम को सौंपा ज्ञापन- आज़मगढ़ के डीएम पर की कड़ी कार्रवाई की मांग

Advertisment

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज की सीटी स्कैन मशीन छह दिन से खराब, मरीज हो रहे परेशान

Advertisment
Advertisment