Advertisment

रिटायर्ड रेलवेकर्मी से 5 लाख का साइबर फ्रॉड, डीआरएम अधिकारी बनकर किया शिकार, जांच में जुटी पुलिस

शाहजहांपुर के भावलखेड़ा निवासी रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारी साइबर ठगी के शिकार हो गए। पेंशन सत्यापन कराने के नाम पर पांच लाख रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Ambrish Nayak
photo

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। रोजा थाना क्षेत्र के भावलखेड़ा गांव निवासी रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारी ओमप्रकाश ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। ठग ने खुद को मुरादाबाद डीआरएम कार्यालय का बाबू बताकर उनसे बैंक डिटेल्स हासिल कर पांच लाख बीस हजार रुपये हड़प लिए।

व्हाट्सएप कॉल पर भेजे पेंशन कागजात

ओमप्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 अगस्त की सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को डीआरएम कार्यालय मुरादाबाद का पेंशन बाबू बताते हुए पेंशन सत्यापन के नाम पर बातचीत शुरू की। ठग ने भरोसा दिलाने के लिए व्हाट्सएप पर रिटायरमेंट और पेंशन संबंधी कागजात भी भेजे। यहां तक कि उसने ओमप्रकाश की सेवानिवृत्ति की सही तिथि भी बताई।

ओटीपी पूछकर खाते से उड़ाए रुपये

इन तथ्यों के कारण ओमप्रकाश को उस पर विश्वास हो गया। इसके बाद ठग ने उनसे मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी ले ली। जैसे ही ओमप्रकाश ने ओटीपी साझा किया, उनके खाते से तीन बार में कुल 5.20 लाख रुपये निकाल लिए गए और एचडीएफसी खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। रकम निकलने की जानकारी एसएमएस के जरिए हुई। पीड़ित ने जब ठग को कॉल किया तो उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा था।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, जांच शुरू

सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर रोजा राजीव सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और साइबर सेल की मदद से ठगों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

Crime : फर्जी एडमिशन के रैकेट का पर्दाफाश, साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किये शातिर ठग

Crime News: साइबर हाइट के पास प्राणघातक हमले का खुलासा, दो शातिर असलहा समेत गिरफ्तार

Crime News: बेरोजगार युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment