Advertisment

Shahjahanpur News: सभी सहकारी समितियों पर 24 घंटे में पहुंचेगी डीएपी, डीसीबी की प्रगति रिपोर्ट पेश

शाहजहांपुर। जिले में किसानों को राहत देते हुए जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) ने घोषणा की है कि अगले 24 घंटों के भीतर सभी बी-पैक्स (सहकारी समितियों) पर खाद और डीएपी (डाय अमोनियम फॉस्फेट) पहुंचा दी जाएगी।

author-image
Harsh Yadav
6291992733929292475

जिला सहकारी बैंक Photograph: (जिला सहकारी बैंक)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जिले में किसानों को राहत देते हुए जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) ने घोषणा की है कि अगले 24 घंटों के भीतर सभी बी-पैक्स (सहकारी समितियों) पर खाद और डीएपी (डाय अमोनियम फॉस्फेट) पहुंचा दी जाएगी। यह जानकारी शनिवार को बैंक मुख्यालय स्थित नमो सभागार में आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान दी गई।बैठक की अध्यक्षता डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता, बरेली मंडल राजेश कुमार सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर डीपीएस राठौर ने बैंक की वर्ष 2019-20 की तुलना में अब तक की प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि पिछले सात वर्षों में बैंक ने अंश पूंजी में 121 प्रतिशत, निक्षेप में 42 प्रतिशत, कार्यशील पूंजी में 120 प्रतिशत, ऋण वितरण में 44 प्रतिशत, वसूली में 41 प्रतिशत और निवेश में 290 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। साथ ही, शुद्ध लाभ में भी कई गुना इजाफा हुआ है। एनपीए (गैर निष्पादित संपत्ति) में लगभग 4 प्रतिशत का सुधार हुआ है।

Advertisment

जिला सहकारी बैंक
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Advertisment

राजेश कुमार सिंह ने डीसीबी की प्रबंधन प्रणाली और पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) को आरबीआई मानकों के अनुसार बेहतर बताते हुए बैंक की सराहना की। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों और शाखाओं ने समर्पण के साथ कार्य किया है।सहायक आयुक्त सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिले की 94 सहकारी समितियों को कंप्यूटरीकरण के लिए चयनित किया गया है। इन समितियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहा है, जिससे पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी। फिलहाल सहकारिता विभाग के माध्यम से जिले में कुल खाद और डीएपी का केवल 40 प्रतिशत वितरण हो रहा है।

6291992733929292471
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

इस अवसर पर शत-प्रतिशत वसूली करने वाले पैक्स सचिव सत्यप्रकाश सक्सेना, जफरूल हसन, उपेंद्र पाल और हरिओम शुक्ला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अजय कुमार प्रजापति, महाप्रबंधक सौरभ द्विवेदी, एडीसीओ आनंद श्रीवास्तव, संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

Amarnath Yatra 2025: बारिश और खतरे के बीच आस्था का सैलाब, जम्मू से 7,200 श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना

Advertisment
Advertisment